कई मुद्दों पर सरकार से मतभेद, पर दूरी नहीं : सुदेश

देवघर : राज्य सरकार से कई मुद्दों को लेकर मतभेद है. सरकार द्वारा शराब बेचने का फैसला, स्थानीयता व नियोजन नीति, सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन में जैसी कुछ गंभीर मुद्दों पर सरकार से वैचारिक मतभेद है. लेकिन सरकार से दूरी नहीं है. उक्त बातें आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने देवघर में पार्टी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2017 9:20 AM
देवघर : राज्य सरकार से कई मुद्दों को लेकर मतभेद है. सरकार द्वारा शराब बेचने का फैसला, स्थानीयता व नियोजन नीति, सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन में जैसी कुछ गंभीर मुद्दों पर सरकार से वैचारिक मतभेद है. लेकिन सरकार से दूरी नहीं है. उक्त बातें आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने देवघर में पार्टी के जिला सम्मेलन में कही. श्री महतो ने कहा कि किसी सरकार की पहचान अंचल व प्रखंड कार्यालय, थाना जैसे नीचले स्तर से होती है न कि जिले डीसी कार्यलाय से पहचान बनती है. इन नीचले स्तर से अगर आम लोगों को संतुष्टि मिल जाये तो समझ लो कि सरकार अच्छी चल रही है.
देश के अगर किसी पार्टी में सबसे अधिक युवा कार्यकर्ता हैं तो वो आजसू पार्टी है. मार्च में रांची में आयोजित केंद्रीय महाधिवेशन में राज्य के सभी ईकाइयों से चार हजार से अधिक पंचायत से एक लाख पार्टी पदाधिकारी शिरकत करेंगे. यह सम्मेलन ऐतिहासिक होगा. श्री महतो ने कहा कि सरकार को आम लोगों के जनसंवाद पर विशेष ध्यान देना चाहिए, अगर ये संवाद टूटा तो सरकार नहीं बचेगी.
बाबा मंदिर के लिए अलग टीम बनाये सरकार : श्री महतो ने कहा कि बाबा बैद्यनाथ मंदिर आने वाले वीआइपी की सुरक्षा व लाइजनिंग में लगने वाले अधिकारियों की वजह से आम लोगों की असुविधा हो रही है. लगातार अधिकारियों को ड्यूटी पर लगा दिये जाने से विकास कार्य प्रभावित है व जनता को परेशानी होती है. सरकार बाबा मंदिर की व्यवस्था के लिए अलग से अधिकारियों की टीम बनायें. सम्मेलन में केंद्रीय प्रवक्ता डॉ देव शरण भगत, आरबी रंजन, केंद्रीय नेता राजा साहनी, जिलाध्यक्ष महेश राय, ध्रुव साह, महिला नेत्री सचिव जोबा रानी पाल, महिलाध्यक्ष अनीता कुमारी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. अंत में आगामी चुनाव में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सुदेश महतो को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया.

Next Article

Exit mobile version