परीक्षा गयी खराब, इंटर की छात्रा ने दी जान

देवघर: नगर थानांतर्गत हदहदिया पुल के समीप विलियम्स टाउन मुहल्ला निवासी इंटर की छात्रा आरती कुमारी (18) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि घर में कमरे के अंदर वह दुपट्टे का फंदा बनाकर झूल गयी. वहीं बगल में चौकी पर उसकी एक कॉपी रखी थी, जिसके एक पन्ने में सॉरी व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2017 9:21 AM
देवघर: नगर थानांतर्गत हदहदिया पुल के समीप विलियम्स टाउन मुहल्ला निवासी इंटर की छात्रा आरती कुमारी (18) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि घर में कमरे के अंदर वह दुपट्टे का फंदा बनाकर झूल गयी. वहीं बगल में चौकी पर उसकी एक कॉपी रखी थी, जिसके एक पन्ने में सॉरी व दूसरे पन्ने में लिखा था कि सॉरी पापा हम नहीं रह सकते. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना के एसआइ एमएस खान व एएसआइ आरके सिंह सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.
उन्होंने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को दिये बयान में आरती की मां प्रमीला देवी ने बताया कि उसके पति कृष्ण प्रसाद वर्मा भूटान बॉर्डर पर फौज में कार्यरत हैं. यहां वह चार पुत्री व एक पुत्र के साथ रह रही थी. रविवार शाम में वह अपने मायके बरमसिया चली गयी थी. रात में देर होने के वजह से नहीं लौट सकी थी. सुबह में अचानक सूचना मिली कि आरती ने घर में फांसी लगा ली. तुरंत पहुंची तो दुपट्टे के फंदे में उसे झूलते देखा. पड़ोसियों सहित पुलिस को इसकी सूचना दी.

बयान में प्रमीला ने यह भी जिक्र की है कि घर में बच्चों के साथ आरती अक्सर चर्चा कर रही थी कि उसकी इंटर की परीक्षा खराब जा रही है. लगता है कि परीक्षा खराब जाने के कारण ही उसने आत्महत्या कर ली. आरती एएस कॉलेज में पढ़ती थी तथा देवघर कॉलेज सेंटर पर परीक्षा दे रही थी. नगर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

अभिभावक से अपील
परीक्षा के नाम पर बच्चे मानसिक दबाव में आकर आत्मघाती कदम उठाते हैं, जो कल्पना से परे है. वास्तविक प्रतिभा का आकलन व भविष्य निर्धारण मात्र 10वीं-12वीं की परीक्षा परिणाम से नहीं किया जा सकता. ऐसे में अभिभावक अपनी अपेक्षा बच्चों पर नहीं थोपें. उनकी रुचि-क्षमता को ध्यान में रखकर सजग रहें. खासकर परीक्षा के वक्त अभिभावक बच्चों को प्रोत्साहित करें. -रामसेवक गुंजन, प्राचार्य, रेड रोज स्कूल