मधुपुर व साेनारायठाढ़ी में छापेमारी, एक हिरासत में

मधुपुर: साइबर क्राइम कर अलग-अलग लोगों से लाखों रुपये ठगी के मामले में रांची के लालपुर थाना की पुलिस टीम व धनबाद टाउन पुलिस की टीम मधुपुर में है. ठगी को लेकर दोनों ही थाना में अलग-अलग आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. ... लालपुर की पुलिस प्रतापुर के अलावे करौं व मारगोमुंडा में भी अपराधियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2017 9:09 AM

मधुपुर: साइबर क्राइम कर अलग-अलग लोगों से लाखों रुपये ठगी के मामले में रांची के लालपुर थाना की पुलिस टीम व धनबाद टाउन पुलिस की टीम मधुपुर में है. ठगी को लेकर दोनों ही थाना में अलग-अलग आधा दर्जन मामले दर्ज हैं.

लालपुर की पुलिस प्रतापुर के अलावे करौं व मारगोमुंडा में भी अपराधियों की तलाश कर रही है. वहीं धनबाद पुलिस को भी एक आरोपी की तलाश है. बताया जाता है कि एक व्यक्ति से तकरीबन सवा लाख रुपया बैंक अधिकारी बनकर उड़ा दिया था. ठगी में प्रयुक्त सभी सिम कार्ड मधुपुर के अलग-अलग गांव के व्यक्ति के नाम से आवंटित है.