मामले को लेकर भट्ठा मालिक चुनचुन के बयान पर गिरोह सरगना कांग्रेस यादव सहित बिहार अंतर्गत बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र के बूढ़ीखाड़ निवासी रमेश टुडू उर्फ टेंटू टुडू, जमुई जिले के सिमुलतल्ला थाना क्षेत्र के लहाबन निवासी कारु यादव, बरहट निवासी काला नाग, हनी यादव, चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के चीरा गांव निवासी हेमलाल तुरी, कटोरिया के जयपुर ओपी क्षेत्र निवासी उमेश पूजहर व जसीडीह थाना क्षेत्र के मानिकपुर निवासी राजीव पांडेय के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इस संबंध में जसीडीह थाना कांड संख्या 88/17 भादवि की धारा 147, 148, 149, 341, 323, 302, 387 व 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुटी है.
Advertisement
भट्ठा मजदूर हत्याकांड में राजीव पांडेय गिरफ्तार
जसीडीह : थाना क्षेत्र के जेठूटांड़ स्थित चुनचुन सिंह के चिमनी ईंट भट्ठा के मजदूर मधुपुर के बोड़बाद गांव निवासी नंदकिशोर पूजहर (40) की गोली मारकर हत्या करने के मामले में जसीडीह पुलिस ने एक नामजद आरोपित मानिकपुर निवासी राजीव पांडेय को गिरफ्तार कर लिया. वहीं इस मामले से जुड़े एक अन्य संदिग्ध को भी […]
जसीडीह : थाना क्षेत्र के जेठूटांड़ स्थित चुनचुन सिंह के चिमनी ईंट भट्ठा के मजदूर मधुपुर के बोड़बाद गांव निवासी नंदकिशोर पूजहर (40) की गोली मारकर हत्या करने के मामले में जसीडीह पुलिस ने एक नामजद आरोपित मानिकपुर निवासी राजीव पांडेय को गिरफ्तार कर लिया. वहीं इस मामले से जुड़े एक अन्य संदिग्ध को भी हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ करने में जुटी है. इस संबंध में पुलिस फिलहाल कुछ भी जानकारी देने से इनकार कर रही है. गिरफ्तार व हिरासत में लिये आरोपितों की निशानदेही पर जसीडीह थाना की पुलिस ने कांड के अन्य आरोपितों को दबोचने के लिए कई ठिकानों पर छापेमारी अभियान चलाया.
बावजूद अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर पाने में पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी है. जानकारी हो कि रविवार की देर रात में करीब डेढ़ बजे आठ से 10 की संख्या में पहुंचे सशस्त्र अपराधियों ने उक्त चिमनी ईंट भट्ठा पर पहुंचकर मुंशी सहित मजदूरों के साथ मारपीट की थी. विरोध करने पर मजदूर नंदकिशोर के मुंह में पिस्तौल डालकर एक अपराधी ने गोली मार दी थी. इससे नंदकिशोर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement