देखिये ! स्मार्ट बाइक चोर का लाइव कारनामा

देवघर: शहर में एक स्मार्ट बाइक चोर गिरोह इन दिनों सक्रिय है, जो पलक झपकते ही घर के अंदर खड़ी बाइक को गायब कर देता है. घरवाले तक को भनक नहीं लग पाती है. रात में सक्रिय इस गिरोह ने पुलिस की भी नींद उड़ा दी है. रात में बाइक चोर गिरोह के सदस्य मुहल्ला-मुहल्ला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2017 9:13 AM
देवघर: शहर में एक स्मार्ट बाइक चोर गिरोह इन दिनों सक्रिय है, जो पलक झपकते ही घर के अंदर खड़ी बाइक को गायब कर देता है. घरवाले तक को भनक नहीं लग पाती है. रात में सक्रिय इस गिरोह ने पुलिस की भी नींद उड़ा दी है. रात में बाइक चोर गिरोह के सदस्य मुहल्ला-मुहल्ला घूमते हैं. बंद गेट के बाहर से झांककर यह पता करता है कि किसने बाउंड्री के अंदर बाइक लगा रखी है. जैसे ही घर की चहारदीवारी के अंदर बाइक दिखती है, गिरोह अपना करतब दिखता है और बाइक की चोरी करते ही आसानी से निकल जाता है. इसका खुलासा बावनबीघा मुहल्ले से अंकित संथालिया की पल्सर चोरी के बाद सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से हुआ है.
चोरों का पहनावा किसी प्रोफेशनल्स से कम नहीं : बाइक चोर पर अगर रास्ते में किसी की नजर पड़ जाये तो शक भी नहीं होगा. क्योंकि चोर दिखने में भी स्मार्ट लगते हैं और उनका पहनावा भी किसी प्रोफेशनल्स से कम नहीं होता है. पहली नजर में लोग देखकर उन दोनों को चोर नहीं कह सकते हैं. सीसीटीवी में कैद चोरी की फुटेज देखकर तो किसी को विश्वास नहीं होगा कि बाइक वे बाइक चोर हैं.
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए हैं दो चोर : बावनबीघा मुहल्ले से अंकित संथालिया की पल्सर बाइक चोरी का पूरा घटनाक्रम उसके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. इसकी सीडी बनाकर भी उसने नगर पुलिस को उपलब्ध करा दी है. सीसीटीवी फुटेज में दो चोर दिख रहे हैं. दोनों ने अच्छे कपड़े, जूते-चप्पल पहन रखे हैं. दोनों स्टाइलिश चश्मा भी लगाये हुए हैं. एक ने काला जैकेट, जबकि दूसरे ने क्रीम जैकेट पहन रखा है. काला जैकेट पहने चोर की हल्की दाढ़ी व मूंछें भी है, जबकि क्रीम जैकेट पहना चोर हल्का मोटा है. उसने हाथ में एयर बैग लटका रखा है.
पहले गेट के बाहर से करते हैं मुआयना : सीसीटीवी फुटेज के अनुसार दोनों पहले गेट के बाहर से घर के अंदर लगी बाइक को झांककर देखते हैं. इसके बाद काला जैकेट पहने दाढ़ी-मूंछ वाला चोर घर की चहारदीवारी फांदकर अंदर जाता है. बाहर से साथी उसे बैग से निकालकर ताला तोड़ने का कुछ सामान कपड़ा में लपेटकर उसके हाथ में देता है. कुछ देर बाद अंकित के घर की छोटी गेट का ताला तोड़ देता है. उसके बाद उसका साथी भी अंदर जाता है और अंकित की हैंडिल लॉक पल्सर बाइक को दोनों मिलकर बाहर कुछ दूर लाते हैं. इसके बाद काला जैकेट वाला बाइक पर बैठता है और उसका साथी अगले चक्के में दोनों पैर पारकर हैंडिल पकड़कर जोर से झटका लगाता है. एक-दो बार में ऐसा करने पर अंकित के बाइक का हैंडिल लॉक टूट जाता है और दोनों उसकी पल्सर लेकर आसानी से फरार हो जाते हैं. इस बाइक चोरी की घटना की फुटेज देखकर नगर पुलिस भी हतप्रभ है. पुलिस इस गिरोह का पता करने में जुट गयी है.
फुटेज दिये हो गये 60 घंटे, पुलिस ने सार्वजनिक नहीं किया चोरों का चेहरा : पुलिस को बाइक मालिक ने सीसीटीवी फुटेज रविवार को ही सौंपे हैं. पुलिस को फुटेज उपलब्ध कराये करीब 60 घंटे बीतने को है. अब तक पुलिस ने बाइक चोरों का चेहरा सार्वजनिक नहीं किया है. सीसीटीवी में कैद फुटेज में बाइक चोरों का चेहरा स्पष्ट दिख रहा है. लोग उन्हें देखकर पहचान भी कर सकते हैं. ऐसे में पुलिस को चोरों का चेहरा लोगों के बीच सार्वजनिक करना चाहिये था. प्रभात खबर को अंकित के बाइक चोरी करते चोरों की सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी तो चोरों का चेहरा लोगों के बीच सार्वजनिक करने की यह पहल की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version