ग्रामीणों में आक्रोश विद्यालय में जड़ा ताला
मारगोमुंडा: उत्क्रमित मध्य विद्यालय भंडारो में समय पर विद्यालय नहीं खुलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय में ताला जड़ दिया. ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय समय पर नहीं खुलने से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. विद्यालय नहीं खुलने से बच्चे घर वापस लौट जाते हैं. समय पर विद्यालय नहीं खुलने की सूचना […]
मारगोमुंडा: उत्क्रमित मध्य विद्यालय भंडारो में समय पर विद्यालय नहीं खुलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय में ताला जड़ दिया. ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय समय पर नहीं खुलने से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. विद्यालय नहीं खुलने से बच्चे घर वापस लौट जाते हैं. समय पर विद्यालय नहीं खुलने की सूचना ग्रामीणों ने सीआरपी को भी दी. लेकिन इसके बाद भी विद्यालय नहीं खुला.
सोमवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय में ताला जड़ कर विरोध जताया. कहा कि जब विद्यालय में शिक्षक नहीं आते हैं, विद्यालय में ताला लटका रहता है. विद्यालय बंद होने की सूचना सीआरपी ने बीइइओ को भी दी. लेकिन शाम तक विद्यालय में ताला जड़ा रहा. कोई भी पदाधिकारी विद्यालय नहीं पहुंचे.
इस संबंध में प्रधानाध्यापक विनय कुमार सिंह ने कहा कि वह अवकाश पर हैं. प्रभार पारा शिक्षक पारसनाथ मंडल को दिया गया है. विद्यालय किस कारण से नहीं खुला. इसकी जानकारी नहीं है.