राज्यपाल प्रमंडल के विकास विशेषकर जनजातीय समाज का विकास कार्यों का अवलोकन करेंगी. आयुक्त ने कहा कि बच्चों की शिक्षा, ओडीएफ गांव तथा महत्वपूर्ण आधारभूत संरचना आदि का अवलोकन मुख्य उद्देश्य हो. सांस्कृतिक परम्पराओं से स्वागत हो और पूरे प्रमंडल उनके आगमन से गौरवान्वित हो. प्रक्षेत्र के डीआइजी अखिलेश कुमार झा ने बैठक में प्रमंडल के सभी एसपी से कहा कि कार्यक्रम के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखी जाय.
बैठक में दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, देवघर के उपायुक्त अरवा राजकमल, साहिबगंज के उपायुक्त डाॅ शैलेश कुमार चौरसिया, पाकुड़ के उपायुक्त ए मुथु कुमार, दुमका के पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल, साहिबगंज के पुलिस अधीक्षक पी मुरुगन, पाकुड़ के पुलिस अधीक्षक अजय लिन्डा आदि उपस्थित थे.