अबतक नहीं हटाये गये तोरण द्वार, हाे रही परेशानी

देवघर : शिवरात्रि महोत्सव में शहर की मुख्य सड़कों पर लगाये गये कई तोरण द्वार अबतक नहीं हटाये गये हैं. इससे शहर में रोजाना सड़क जाम की स्थिति बन रही है तथा शहरवासियों को आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है. यह स्थिति तब है जब शिवरात्रि के 11 दिन बीत चुके हैं. शहर मुख्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2017 8:43 AM
देवघर : शिवरात्रि महोत्सव में शहर की मुख्य सड़कों पर लगाये गये कई तोरण द्वार अबतक नहीं हटाये गये हैं. इससे शहर में रोजाना सड़क जाम की स्थिति बन रही है तथा शहरवासियों को आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है. यह स्थिति तब है जब शिवरात्रि के 11 दिन बीत चुके हैं. शहर मुख्य सड़क के कई प्रमुख स्थलों जिनमें नगर भवन के सामने, एलआइसी अॉफिस के सामने, डढ़वा नदी के समीप व महेशमारा अोवरब्रीज के समीप बनाया गया तोरण द्वार व उसके ढांचे को अब तक नहीं हटाया गया है.

यह इलाके शहर के प्रमुख स्थल होने के कारण सुबह से शाम तक भीड़ रहती है. बवजूद ताेरण द्वार को नहीं हटाने से परेशानी झेलनी पड़ रही है. खासकर वाहन चालकों को अधिक परेशानी हो रही है.

इसकी शिकायत लोगों ने कई बार नगर निगम, परिवहन विभाग व नगर भवन के सामने डयूटी के समय मौजूद ट्रैफिक पदाधिकारियों से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
कहते हैं ट्रैफिक डीएसपी
यह बिल्कुल गलत है. यात्रियों की परेशानी को देखते हुए संबंधित संस्था या टेंट वाले को सूचना देकर तोरण द्वार हटाने को कहा जायेगा. यदि इसके बाद भी पहल नहीं हुई तो सख्ती बरती जायेगी.
रविकांत भूषण, सीसीआर डीएसपी, देवघर