दिनदहाड़े महिला से 50 हजार की छिनतई

देवघर: बैंक से निकासी कर लौट रही कास्टर टाउन निवासी सुमिता चटर्जी से बाइक सवार दो युवकों ने 50 हजार रुपये की छिनतई कर ली. घटना बीएलसी रोड स्थित एक होटल के समीप की बतायी जा रही है. इस संबंध में सुमिता ने अज्ञात बाइक सवार दो युवकों के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2017 8:45 AM
देवघर: बैंक से निकासी कर लौट रही कास्टर टाउन निवासी सुमिता चटर्जी से बाइक सवार दो युवकों ने 50 हजार रुपये की छिनतई कर ली. घटना बीएलसी रोड स्थित एक होटल के समीप की बतायी जा रही है. इस संबंध में सुमिता ने अज्ञात बाइक सवार दो युवकों के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

बताया जाता है कि सुमिता ने अपराह्न करीब 3:30 बजे आइसीआइसीआइ बैंक में अपने एकाउंट से 50 हजार रुपये की निकासी की और उक्त रुपयों को बैग में रखकर घर जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में बाइक सवार दो युवकों ने सुमिता के करीब जाकर बाइक रोक दी. पीछे बैठे युवक ने सुमिता के हाथ से थैला छीना और साथी द्वारा स्टार्ट कर रखे बाइक में झट से बैठ गया.

जब तक सुमिता संभलती कि वे दोनों आगे की तरफ तेज गति में भाग निकले. तुरंत वह शिकायत देने नगर थाना पहुंची. शिकायत मिलते ही नगर थाना पुलिस उसे लेकर छापेमारी में निकली. बावजूद समाचार लिखे जाने तक पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लग सका. इस संबंध में उक्त बाइक सवार दो अज्ञात युवकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर नगर पुलिस पड़ताल में जुटी है. शहर में इन दिनों छिनतई की घटनाएं काफी बढ़ गयी है और पुलिस कोई सुराग भी नहीं खोज पा रही है.

Next Article

Exit mobile version