ठेकेदार राजकिशोर हत्याकांड के खुलासा का दावा, दो गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो बरामद

देवघर: गोली मारकर ठेकेदार राजकिशोर वर्मा उर्फ बबलू की हत्या करने व सारवां थाना क्षेत्र के नकटी निवासी हिमांशु रंजन उर्फ बंगाली को घायल करने के मामले का देवघर पुलिस ने उद्भेदन करने का दावा किया. नगर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी ए विजयालक्ष्मी ने बताया कि राजकिशोर की हत्या राजनीतिक वर्चस्व के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2017 8:46 AM
देवघर: गोली मारकर ठेकेदार राजकिशोर वर्मा उर्फ बबलू की हत्या करने व सारवां थाना क्षेत्र के नकटी निवासी हिमांशु रंजन उर्फ बंगाली को घायल करने के मामले का देवघर पुलिस ने उद्भेदन करने का दावा किया.

नगर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी ए विजयालक्ष्मी ने बताया कि राजकिशोर की हत्या राजनीतिक वर्चस्व के कारण की गयी. बहुत दिनों से राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई राजकिशोर की गुड्डू के साथ चल रही थी. उसी क्रम में उसकी हत्या की साजिश जेल में बंद खगड़िया जिले के पसराहा निवासी गुड्डू सिंह ने भाई सुड्डू के साथ मिलकर रची थी. इसके बाद ही अन्य आरोपितों केे सहयोग से राजकिशोर की हत्या करा दी गयी. राजकिशोर की हत्या में सात आरोपितों की सहभागिता पायी गयी है.
कांड के एक आरोपित मधेपुरा जिले के पुरैनी थाना क्षेत्र के योगीराज गांव निवासी विक्की मेहता उर्फ विकास मेहता को वहां की पुलिस ने पुराने मामले में चार मार्च को ही गिरफ्तार कर जेल भेजा है. उसे लाने के लिए देवघर पुलिस प्रोडक्शन वारंट लेकर मधेपुरा रवाना हो चुकी है. कांड के दूसरे आरोपित खगड़िया जिले के सलारपुर निवासी अंग्रेज सिंह को देवघर पुलिस ने कटिहार जिले के कुरसेला थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लाया है. घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो (डब्ल्यूबी 02 वाइ 3347) सहित मोबाइल फोन व गाड़ी में रखा एक छोटा कटारी पुलिस ने बरामद किया. राजकिशोर की हत्या में गुड्डू सिंह समेत सुड्डू सिंह, विक्की मेहता उर्फ विकास मेहता व अंग्रेज सिंह के अलावा खगड़िया के ही पनसलवा बेल्डोर निवासी पंकज कुमार उर्फ पिकेश, पसराहा निवासी बूचा व स्कॉर्पियो मालिक खगड़िया जिले के परबत्ता निवासी सूजय कुंवर की संलिप्तता है.

Next Article

Exit mobile version