1100 दीपों की राेशनी से जगमगाया यज्ञ स्थल
कृषि मंत्री ने की मांसाहार छोड़ने की अपील सारठ : 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के तीसरे दिन हजारों लोगों ने अपने परिवार व जगत की शांति कामना के लिए संध्या बेला में दीप यज्ञ में शामिल हुए. गायत्री व महामृत्युंजय मंत्रों के बीच शांतिकुंज हरिद्वार से आये डा गोपी बल्लभ पाटेकर ने आहूति दिलायी. दीप […]
कृषि मंत्री ने की मांसाहार छोड़ने की अपील
सारठ : 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के तीसरे दिन हजारों लोगों ने अपने परिवार व जगत की शांति कामना के लिए संध्या बेला में दीप यज्ञ में शामिल हुए. गायत्री व महामृत्युंजय मंत्रों के बीच शांतिकुंज हरिद्वार से आये डा गोपी बल्लभ पाटेकर ने आहूति दिलायी. दीप यज्ञ में कृषि मंत्री रणधीर सिंह भी शामिल हुए. कृषि मंत्री ने लोगों से मांसाहार त्यागने की अपील की. इससे पहले सुबह छह बजे ध्यान योग कराया. दोपहर में हजारों भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया.
प्रवचन के दौरान प्रभु की लीला सुनी. इस अवसर पर मनोरंजन प्रसाद सिंह, मंत्री के सलाहकार विष्णु राय, चंदन सिंह, बीस सूत्री सदस्य ज्योति सिंह, देबू पोद्दार, शशांक शेखर सिंह, कारेलाल साह,जयंत कुमार राय, शिवशंकर मंडल, केटू झा, पिंटू वर्मा, व्यास सिंह, विनोद सिंह, पप्पू चंद्र, सहदेव महतो, महेश्वर सिंह, राजकिशोर सिंह आदि थे.