नगर व कुंडा थाना में शांति समिति की बैठक

देवघर : होली को लेकर नगर व कुंडा थाना में शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शांतिपूर्ण व सौहार्द वातावरण में रंगों का त्योहार मनायी जाये. इसके लिए चिह्नित स्थलों पर पुलिस की ड्यूटी लगायी जायेगी. साथ ही अतिरिक्त गश्ती दल का गठन कर इलाके में निगरानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2017 5:11 AM

देवघर : होली को लेकर नगर व कुंडा थाना में शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शांतिपूर्ण व सौहार्द वातावरण में रंगों का त्योहार मनायी जाये. इसके लिए चिह्नित स्थलों पर पुलिस की ड्यूटी लगायी जायेगी.

साथ ही अतिरिक्त गश्ती दल का गठन कर इलाके में निगरानी रखी जायेगी. आम लोगों से अपील की गयी है कि सौहार्द बिगाड़ने वाले अफवाहों पर कोई ध्यान नहीं दें. शांति समिति की बैठक के दौरान नगर थाना में एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय सहित बीडीओ रजनीश कुमार, सीओ शैलेश कुमार, मुकेश कुमार सिंह, संतोष कुमार साह, राजेश कुमार सिंह, रवि सिंह, अतिकुर रहमान, प्रेम कुमार अग्रवाल, बमबम झा, मो जमीर अंसारी, प्रदीप कुमार रवानी, जाकिर हुसैन व अन्य मौजूद थे.
ऐसी हरकत करने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई
सांप्रदायिक भावना व जातिगत भावना भड़काने वालों पर
किसी व्यक्ति विशेष पर जबरदस्ती रंग डालना व अबीर-गुलाल लगाना
होलिका दहन में अपने गांव की सीमा से बाहर दूसरे गांव की सीमा में लकड़ी फेंके जाने पर
अभद्रता, अश्लील गायन, कीचड़, धूल से होली खेले जाने के कारण
किसी जाति विशेष, संप्रदाय विशेष इलाके व धार्मिक स्थानों में झुमटा गाने वालों की टोली गुजरने व रुककर अश्लील गायन करने वालों पर
किसी संप्रदाय विशेष के धार्मिक स्थलों पर कीचड़ आदि डाले जाने पर
महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करना, रंग-अबीर व कीचड़ लगाना, महिलाओं पर छींटाकशी करना, अश्लील गायन करने वालों पर
वाहनों के उपर कीचड़ फेंकना व शीशे आदि तोड़-फोड़ करना
नशा का सेवन कर अभद्र व्यवहार करना
होलिका दहन के स्थान को लेकर विवाद उत्पन्न होना

Next Article

Exit mobile version