12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 मार्च से शुरू हो जायेगा डायल-100 सहायता केंद्र

डायल-100 के लिए पुलिसकर्मियों की हुई पोस्टिंग रांची व धनबाद भी तबादला किये गये कई पुलिसकर्मी देवघर : 20 मार्च से देवघर जिला समेत झारखंड राज्य में डायल-100 दूरभाष सहायता केंद्र आरंभ हो जायेगा. उक्त डायल-100 दूरभाष सहायता केंद्र का ऑनलाइन उदघाटन मुख्यमंत्री द्वारा किया जाना है. देवघर जिले में सीसीआर को डायल-100 दूरभाष सहायता […]

डायल-100 के लिए पुलिसकर्मियों की हुई पोस्टिंग

रांची व धनबाद भी तबादला किये गये कई पुलिसकर्मी
देवघर : 20 मार्च से देवघर जिला समेत झारखंड राज्य में डायल-100 दूरभाष सहायता केंद्र आरंभ हो जायेगा. उक्त डायल-100 दूरभाष सहायता केंद्र का ऑनलाइन उदघाटन मुख्यमंत्री द्वारा किया जाना है. देवघर जिले में सीसीआर को डायल-100 दूरभाष सहायता केंद्र का कंट्रोल रूम बनाया गया है. इसके प्रभारी सीसीआर डीएसपी रविकांत भूषण बनाये गये हैं. जबकि वहां पर सदर इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिन्हा की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके अलावा डायल-100 दूरभाष सहायता केंद्र के सफल संचालन के लिए पुलिसकर्मी सविता कुमारी सहित सुनीता कुमारी, पप्पी कुमारी, विवेक कुमार मेहता, नीरज कुमार
मिश्रा, मनोज कुमार साह व नवीन पासवान की पोस्टिंग डीजीपी द्वारा कर दी गयी है. वहीं देवघर जिला बल के पुलिसकर्मियों निरोधी टुडू, किरण लकड़ा, उषा कुमारी, रेणु बाखला, शीला सोरेन व अनथ साह का तबादला डायल-100 दूरभाष सहायता केंद्र धनबाद किया गया है. देवघर जिला बल के ही पुलिसकर्मियों श्रीराम हेंब्रम, प्रेम टुडू, मनोज कुमार, चितंबा तुकन गोप व पंकज कुमार सिंह का तबादल डायल-100 दूरभाष सहायता केंद्र रांची के लिये किया गया है. तबादला आदेश में डीजीपी द्वारा इन पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया है कि डायल-100 दूरभाष सहायता केंद्र में कार्यरत पुलिसकर्मियों से अन्य कोई कार्य नहीं लिया जायेगा. यहां कार्यरत पुलिसकर्मियों का कहीं अन्यत्र तबादला भी नहीं होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें