देवघर में दो विभागों के 11 संवेदकों पर मुकदमा दर्ज

देवघर : फर्जी अनुशंसा पत्र पर चरित्र- प्रमाण पत्र व पूर्व वृत सत्यापन प्रमाण पत्र निर्गत करने के मामले में देवघर डीसी अरवा राजकमल ने दो विभागों के 11 संवेदकों पर भादवि की सुसंगत धाराओं के तहत एफआइआर दर्ज कराने और काली सूची में डालने का निर्देश दिया है. इनमें दो संवेदक पीएचइडी के और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2017 9:10 PM

देवघर : फर्जी अनुशंसा पत्र पर चरित्र- प्रमाण पत्र व पूर्व वृत सत्यापन प्रमाण पत्र निर्गत करने के मामले में देवघर डीसी अरवा राजकमल ने दो विभागों के 11 संवेदकों पर भादवि की सुसंगत धाराओं के तहत एफआइआर दर्ज कराने और काली सूची में डालने का निर्देश दिया है. इनमें दो संवेदक पीएचइडी के और नौ संवेदक पीडब्ल्यूडी के हैं. डीसी ने कार्यपालक अभियंता पीएचइडी व पीडब्ल्यूडी को अविलंब एफआइआर दर्ज कराने का आदेश दिया है. उपरोक्त संवेदकों पर आरोप है कि इन लोगों ने पीएचइडी और पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता का फर्जी हस्ताक्षर कर अनुशंसा पत्र बनवाया और विभागीय काम में इसका उपयोग किया.

पीएचइडी के जिन संवेदकों पर एफआइआर होना है, उसमें रणबीर कुमार तथा असीम कुमार सिंह शामिल हैं. इन दोनों ने कार्यपालक अभियंता पीएचइडी के फर्जी हस्ताक्षर से अनुशंसा पत्र के आधार पर चरित्र प्रमाण पत्र व पूर्ववृत सत्यापन प्रमाण पत्र सामान्य शाखा से निर्गत करवाया.जब इसका सत्यापन कराया गया तो कार्यपालक अभियंता पीएचइडी ने सामान्य शाखा को सूचित कि रणवीर कुमार पिता, बृज किशोर सिंह, रिफ्यूजी कॉलोनी, देवघर एवं असीम कुमार सिंह, पिता-मनोरंजन सिंह, विलियम्स टाउन ने उनके फर्जी हस्ताक्षर से अनुशंसा पत्र प्रस्तुत किया है. दूसरी ओर पीडब्ल्यूडी में भी नौ संवेदक ऐसे पाये गये हैं जिन्होंने इस विभाग के कार्यपालक अभियंता के फर्जी अनुशंसा पर चरित्र प्रमाण पत्र व पूर्व वृत सत्यापन प्रमाण पत्र सामान्य शाखा से निर्गत कराया.