संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत

देवघर: नगर थानांतर्गत पोखनाटील्हा बैद्यनाथ विहार कॉलोनी में किराये पर रहने वाली एक महिला मुन्नी देवी उर्फ प्रीति (40) की रहस्यमय परिस्थिति में मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना के एएसआइ रामानुज सिंह व आरबी शर्मा तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और मृतका के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2017 9:31 AM
देवघर: नगर थानांतर्गत पोखनाटील्हा बैद्यनाथ विहार कॉलोनी में किराये पर रहने वाली एक महिला मुन्नी देवी उर्फ प्रीति (40) की रहस्यमय परिस्थिति में मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना के एएसआइ रामानुज सिंह व आरबी शर्मा तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और मृतका के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के पुत्र प्रितेश कुमार ने पुलिस को दिये बयान में कहा है कि मोबाइल चार्जर का पिन बदलने के लिए घटना के पूर्व ही मां ने उसे बाजार भेजा था.

रांगा मोड़ के समीप से मोबाइल चार्जर का पिन बदलवाकर वह लौटा ही था कि एक कमरे में पंखे से लटकती मां की लाश देखा, जिसका दरवाजा खुला हुआ था. दूसरे कमरे में पिताजी आशुतोष झा बैठे हुए थे. कैंची लाकर वह पंखे से ओढ़नी का फंदा काटने लगा. पीछे से पिताजी भी वहां आ गये. दोनों पिता-पुत्र ने मिलकर नीचे उतारा.

इसके बाद पिताजी के कहने पर वह डॉक्टर को बुलाकर लाया. डॉक्टर ने देखते ही मां को मृत घोषित किया और चलते बने. पीछे से उसका पिताजी भी कहीं चले गया. इसके बाद घटना की सूचना पाकर आसपास में रहने वाले उसके मामाघर के लोग भी वहां पहुंच गये. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version