केंद्रीय पुस्तकालय का सरकार को भेजें प्रस्ताव

देवघर: गुरुवार को पुस्तकालय विकास, युवा कल्याण, संस्कृति व पर्यटन विकास की विधानसभा कमेटी देवघर सर्किट पहुंची. कमेटी के अध्यक्ष सिंदरी विधायक फुलचंद मंडल व सदस्य नाला विधायक रविंद्रनाथ महतो ने संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में डीसी अरवा राजकमल व डीडीसी जनमजेय ठाकुर समेत अन्य पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में कमेटी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2017 8:44 AM
देवघर: गुरुवार को पुस्तकालय विकास, युवा कल्याण, संस्कृति व पर्यटन विकास की विधानसभा कमेटी देवघर सर्किट पहुंची. कमेटी के अध्यक्ष सिंदरी विधायक फुलचंद मंडल व सदस्य नाला विधायक रविंद्रनाथ महतो ने संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में डीसी अरवा राजकमल व डीडीसी जनमजेय ठाकुर समेत अन्य पदाधिकारी शामिल हुए.

बैठक में कमेटी के अध्यक्ष फूलचन्द मंडल द्वारा जिला अंतर्गत कार्यरत सरकारी व केंद्रीय पुस्तकालय के संदर्भ में जानकारी मांगी तो पता चला कि यहां केंद्रीय पुस्तकालय स्थापित नहीं है. श्री मंडल ने जिला प्रशासन को देवघर में केंद्रीय पुस्तकालय स्थापना का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजने का निर्देश दिया. इस दौरान जिला अंतर्गत लंबित पड़े स्टेडियमों का निर्माण कार्य पर अध्यक्ष ने नाराजगी प्रकट की, जिले के कई प्रखंडों में लंबित पड़े प्रखंडस्तरीय स्टेडियम का कार्य शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया.

कमेटी को बताया गया कि कुमैठा में 19.89 करोड़ रुपये से स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया जा रहा है, जो बहुत जल्द बनकर तैयार हो जायेगा. कमेटी ने जिले में एसजीएफवाइ, सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता, खेलो इंडिया खेलो प्रतियोगिता व ग्रामोदय से राष्ट्र उदय आदि खेल प्रतियोगिताओं में जिले की स्थिति से संबंधी प्रतिवेदन मांगी. साथ ही संबंधित पदाधिकारी को डे-बोर्डिंग व आवासीय क्रीड़ा प्रशिक्षण में वृद्धि करने को कहा गया. बाल सुधार गृह में पूरे राज्य से 72 लड़कियों के आवासन पर कमेटी ने इन बच्चों को रोजगार से संबंधित गतिविधियों के अतिरिक्त आध्यत्मिक व नैतिक ज्ञान उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. कमेटी ने देवघर मंडलकारा में चल रहे पुस्कालय की व्यवस्था में सुधार करने व आध्यात्मिक पुस्तकें भी रखने का निर्देश दिया.

कस्तूरबा विद्यालय के पुस्तकालय में लायें सुधार
बैठक में कस्तूरबा विद्यालयों में अवस्थित पुस्तकालयों की स्थिति में सुधार करने व पर्यटन से संबंधित चल रहे निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. समाज कल्याण एवं जिला कल्याण द्वारा छात्रों के लिए खेल से संंबंधित कार्यों व अवस्थित पुस्तकालयों के संदर्भ में जानकारी कमेटी ने प्राप्त की व इसमें सुधार करने काे कहा गया. कमेटी को यह बताया गया कि एससी छात्रों के लिए एक ही आवासीय विद्यालय मधुपुर में अवस्थित है. बैठक में डीइओ उदय नारायण शर्मा, डीपीओ राजीव रंजन, डीपीआरओ बीके झा आदि थे.

Next Article

Exit mobile version