साइबर ठगी का आरोपित गिरफ्तार स्काॅर्पियो व 55 हजार नकदी बरामद
मधुपुर : स्टेशन रोड स्थित एसबीआइ के एक एटीएम के निकट से पुलिस ने शुक्रवार को साइबर ठगी के आरोप में मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के लहरजोरी निवासी मो इमरान अंसारी को पकड़ा है. पुलिस ने आरोपित के पास से 55 हजार नकदी, स्काॅर्पियो वाहन, चार एटीएम, दो मोबाइल, चार सिम व पहचान पत्र आदि भी […]
मधुपुर : स्टेशन रोड स्थित एसबीआइ के एक एटीएम के निकट से पुलिस ने शुक्रवार को साइबर ठगी के आरोप में मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के लहरजोरी निवासी मो इमरान अंसारी को पकड़ा है. पुलिस ने आरोपित के पास से 55 हजार नकदी, स्काॅर्पियो वाहन, चार एटीएम, दो मोबाइल, चार सिम व पहचान पत्र आदि भी बरामद किये हैं.
पुलिस के अनुसार गिरफ्तारी से कुछ देर पहले ही राजबाड़ी रोड स्थित एक बैंक के एटीएम से तीन बार में 30 हजार रुपये निकाली थी. तभी गुप्त सूचना पर छापेमारी कर पुलिस ने एटीएम के पास पकड़ लिया. जांच के क्रम में पुलिस को उसके पास पहले से मौजूद 25 हजार रुपये मिले.
पुलिस ने बताया कि जब्त एटीएम पश्चिम बंगाल के अलग-अलग व्यक्तियों के नाम से है. पुलिस ने बताया कि जब्त वाहन भी आरोपित ने 15 दिन पहले बोकारो से साढ़े छह लाख में खरीदा है. पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के बाद साइबर ठगी के एक बड़े गिरोह का खुलासा होने की संभावना है.