फर्जीवाड़ा की जांच में पहुंची पुिलस, डीइओ से पूछताछ

देवघर : देवघर में शिक्षक नियुक्ति में फर्जीवाड़ा की जांच के लिए नगर थाने की पुलिस टीम जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पहुंचे. टीम में नगर थाना प्रभारी एके उपाध्याय व एएसआइ रामानुज सिंह शामिल थे. जांच टीम करीब आधे घंटे तक जिला शिक्षा पदाधिकारी उदय नारायण शर्मा से पूछताछ की. पूछताछ काफी गोपनीय रखा गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2017 8:12 AM
देवघर : देवघर में शिक्षक नियुक्ति में फर्जीवाड़ा की जांच के लिए नगर थाने की पुलिस टीम जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पहुंचे. टीम में नगर थाना प्रभारी एके उपाध्याय व एएसआइ रामानुज सिंह शामिल थे. जांच टीम करीब आधे घंटे तक जिला शिक्षा पदाधिकारी उदय नारायण शर्मा से पूछताछ की. पूछताछ काफी गोपनीय रखा गया. प्राथमिकी दर्ज हुए करीब एक वर्ष बीतने को है. लेकिन, अनुसंधान किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाया है.

इससे पहले जांच टीम जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय भी पहुंची थी, लेकिन जिला शिक्षा अधीक्षक के कार्यालय में उपस्थित नहीं होने के कारण जांच टीम को बैरंग लौटना पड़ा था. इससे पहले दंडाधिकारी की अगुवाई में इंटर प्रशिक्षित शिक्षक नियुक्ति की जांच की गयी थी. जांच में घोर अनियमितता एवं फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया था.

शिक्षक नियुक्ति में घोर अनियमितता एवं फर्जीवाड़ा का मामला सामने आने के बाद उपायुक्त देवघर द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी देवघर को दोषियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया गया था. उपायुक्त देवघर के आदेशानुसार नगर थाना देवघर में जिला शिक्षा अधीक्षक सुधांशु शेखर मेहता सहित कार्यालय के लिपिक मनीष कुमार, लिपिक संतोष कुमार व अन्य के विरुद्ध 04.05.2016 को टाउन थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया गया था.

‘शिक्षक नियुक्ति फर्जीवाड़ा मामले में अनुसंधान चल रहा है. शिकायतकर्ता डीइओ हैं. पूछताछ की जा रही है. कांड के अनुसंधान में आवश्यकता पड़ने पर आवश्यक कागजात विभाग से मांगा जायेगा. निलंबित लिपिक से भी पूछताछ की जायेगी.
– एके उपाध्याय, थाना प्रभारी, नगर थाना

Next Article

Exit mobile version