ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत
देवघर: बैद्यनाथधाम-जसीडीह रेलखंड पर सवारी ट्रेन की चपेट में आकर जसीडीह थाना क्षेत्र के रुपसागर गांव निवासी वृद्ध दासो पंडित (60) गंभीर रुप से घायल हो गये. उनकी इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गयी. बताया जाता है कि दासो रिक्शा-ठेला चलाकर जीवन-यापन करता था. सुबह में पटरी पार करने के दौरान वह […]
देवघर: बैद्यनाथधाम-जसीडीह रेलखंड पर सवारी ट्रेन की चपेट में आकर जसीडीह थाना क्षेत्र के रुपसागर गांव निवासी वृद्ध दासो पंडित (60) गंभीर रुप से घायल हो गये. उनकी इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गयी. बताया जाता है कि दासो रिक्शा-ठेला चलाकर जीवन-यापन करता था. सुबह में पटरी पार करने के दौरान वह सवारी ट्रेन की चपेट में आ गया था.
आसपास के लोगों ने यह देख नगर पुलिस को सूचना दी थी. इसके बाद पीसीआर पुलिस वैन पहुंची तथा घटनास्थल से उसे सदर अस्पताल पहुंचाया था. बाद में सूचना पाकर बैद्यनाथधाम रेल पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और ऑन ड्यूटी डॉक्टर द्वारा मृत घोषित किये जाने के बाद मृतक के शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.