मोहनपुर में ट्रक के धक्के से महिला गंभीर
देवघर : दुमका-देवघर मुख्य मार्ग पर मोहनपुर थानांतर्गत महेशमारा मोड़ के समीप ट्रक के धक्का से एक महिला घायल हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से उक्त घायल महिला महेशमारा निवासी झूलो देवी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद झूलो देवी के दोनों पैर गंभीर […]
देवघर : दुमका-देवघर मुख्य मार्ग पर मोहनपुर थानांतर्गत महेशमारा मोड़ के समीप ट्रक के धक्का से एक महिला घायल हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से उक्त घायल महिला महेशमारा निवासी झूलो देवी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद झूलो देवी के दोनों पैर गंभीर रुप से कुचल जाने की बात कही.
गंभीर हालत में डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. इसके बाद परिजनों ने उसे कुंडा स्थित मेधा सेवासदन में भरती कराया है. बताया जाता है कि झूलो देवी घर के सामने उक्त मुख्य मार्ग को पार कर रही थी. उसी क्रम में उसे ट्रक से धक्का लग गया. इसके बाद लोगों ने उक्त ट्रक को पकड़ लिया. ट्रक बीच सड़क पर रहने के वजह से उक्त स्थल पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. इससे करीब एक-डेढ़ घंटे तक देवघर-दुमका मुख्य मार्ग पर आवागमन भी बाधित हो गया था.
मामले की सूचना मिलते ही एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय सहित नगर इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय व मोहनपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे. ट्रक को साइड कराया. इसके बाद उक्त मुख्य मार्ग पर आवागमन चालू हो सका.