नगर गंवाली पूजा आज, देवी-देवताओं को दिया गया निमंत्रण
देवघर: नगर कल्याण के लिए गंवाली पूजा का आयोजन मंगलवार को किया जायेगा. पूजा की पूर्व संध्या पर पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष के नेतृत्व में शोभा यात्रा निकाली गयी. इस अवसर पर मां काली मंदिर में धूप-धुमन, दीप आदि जलाने के बाद बाबा मंदिर परिसर स्थित सभी मंदिरों में दीप जलाया गया. इसके बाद […]
देवघर: नगर कल्याण के लिए गंवाली पूजा का आयोजन मंगलवार को किया जायेगा. पूजा की पूर्व संध्या पर पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष के नेतृत्व में शोभा यात्रा निकाली गयी. इस अवसर पर मां काली मंदिर में धूप-धुमन, दीप आदि जलाने के बाद बाबा मंदिर परिसर स्थित सभी मंदिरों में दीप जलाया गया. इसके बाद शीतला मंदिर में भी दीप जलाकर मां को पूजा में आने का निमंत्रण दिया गया.
इस अवसर पर मंदिर को आकर्षक लाइटों से सजाया गया हैं. मंगलवार की शाम को नगर पूजा प्रारंभ होगा. मंदिरों को फूलों से सजाने का काम देर रात तक जारी रहा. नगर पूजा तांत्रिक विधि से आचार्य पंडित छोटे लाल मिश्र व संजय मिश्र करेंगे.
वहीं काली मंदिर के सामने तांत्रिक विधि से पंडित शंकर चरण मिश्र विशेष हवन के पश्चात पूजा का समापन करेंगे. पूजा के दौरान प्रशासनिक भवन में नगर कुमारी बटुक भोज का आयोजन किया जायेगा. नगर पूजा के अवसर पर घर-घर से लोग आकर मंदिर में जल रहे मां के खप्पड़ में धूमना अर्पण कर मंगलकामना करेंगे.