देवघर : रक्तदान अभियान पर उठी उंगली तो सोशल मीडिया से दिया जवाब

देवघर : देवघर में दीपक सिंह राजपूत वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से रक्तदान करने के लिए एक ग्रुप का संचालन करते हैं और जरूरत पड़ने पर लोगों के लिए रक्त का प्रबंध करवा कर उनकी मदद करते हैं, लेकिन पिछले दिनों जब उनके समूह के उद्देश्य पर कुछ सवाल उठाये गये तो उन्होंने सोशल मीडिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2017 5:24 PM

देवघर : देवघर में दीपक सिंह राजपूत वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से रक्तदान करने के लिए एक ग्रुप का संचालन करते हैं और जरूरत पड़ने पर लोगों के लिए रक्त का प्रबंध करवा कर उनकी मदद करते हैं, लेकिन पिछले दिनों जब उनके समूह के उद्देश्य पर कुछ सवाल उठाये गये तो उन्होंने सोशल मीडिया का उपयोग कर ही उसका कारगर जवाब दिया.

दीपक सिंह राजपूत ने इसके लिए फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें एक बीमार व्यक्ति के परिजन रफीक अंसारी से उनकी वार्ता है, जिसमें वह शख्स कहता दिख रहा है कि रक्त के लिए किसी तरह पैसे नहीं लिये जाते हैं. दीपक के रक्तदान से संबंधित समूह में कुल 144 लोग हैं और इसका गठन 21 मई, 2016 को हुआ. समूह के गठन के बाद से अबतक 139 जरूरतमंद लोगों को इस समूह के माध्मयसेरक्तदान किया गया है.

Next Article

Exit mobile version