डॉ सुधीर ने लिया पदभार
देवघर कॉलेज के नये प्राचार्य बने डॉ सुधीर कुमार सिंह डॉ प्रमोदिनी हांसदा का एसपी कॉलेज दुमका तबादला डॉ सुधीर कुमार सिंह एसपी कॉलेज दुमका में थे कार्यरत देवघर : देवघर कॉलेज के नये प्रभारी प्राचार्य के रूप में डॉ सुधीर कुमार सिंह ने प्रभार ग्रहण कर लिया. डॉ सुधीर एसपी कॉलेज दुमका में अंगरेजी […]
देवघर कॉलेज के नये प्राचार्य बने डॉ सुधीर कुमार सिंह
डॉ प्रमोदिनी हांसदा का एसपी कॉलेज दुमका तबादला
डॉ सुधीर कुमार सिंह एसपी कॉलेज दुमका में थे कार्यरत
देवघर : देवघर कॉलेज के नये प्रभारी प्राचार्य के रूप में डॉ सुधीर कुमार सिंह ने प्रभार ग्रहण कर लिया. डॉ सुधीर एसपी कॉलेज दुमका में अंगरेजी विभाग के विभागाध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे.
इस अवसर पर निवर्तमान प्राचार्या डॉ प्रमोदिनी हांसदा को कॉलेज परिवार की ओर से विदाई दी गयी. डॉ हांसदा का तबादला पीजी सेंटर दुमका कर दिया गया है. पत्रकारों से बातचीत में नये प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि कॉलेज में छात्रों की नियमित उपस्थिति एवं वर्ग अध्ययापन कार्य सुनिश्चित कराना पहली प्राथमिकता होगी. 27 मार्च को विद्यार्थियों के साथ मीटिंग करेंगे. उसके बाद अभिभावकों के साथ मीटिंग कर विश्वविद्यालय एवं कॉलेज के सभी दिशा-निर्देश को बतायेंगे. बावजूद विद्यार्थियों की उपस्थिति संतोषजनक नहीं हुई तो विश्वविद्यालय के निर्देशों का सख्ती से अनुपालन करते हुए 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य किया जायेगा. देवघर कॉलेज को नैक से बी-ग्रेड की मान्यता प्राप्त है. अगर व्यवस्था में सुधार नहीं होगा तो ग्रेड ऊपर उठने की बजाय घटता चला जायेगा. पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पूर्व के वित्तीय अनियमितता के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
इधर, डॉ प्रमोदिनी हांसदा ने देवघर कॉलेज के अनुभव को यादगार बताया. उन्होंने कहा कि देवघर कॉलेज यूनिवर्सिटी का वन ऑफ द बेस्ट कॉलेज है. यहां के शिक्षक काफी योग्य हैं. अध्यापक का पद करीब 50 फीसदी रिक्त पड़ा है. नन-टीचिंग स्टाफ की कमी है. इंफ्रास्ट्रक्चर को और दुरूस्त करने की जरूरत है. इस अवसर पर कॉलेज के प्राध्यापक सहित काफी संख्या में शिक्षकेतर कर्मचारी व विद्यार्थी आदि मौजूद थे.