स्कूल से घर आते समय रास्ते से चार छात्र गायब
मोहनपुर : थाना क्षेत्र के शशिभूषण गांव के चार स्कूली छात्र विद्यालय से घर आते समय से गायब हो गया है. इस मामले को लेकर चारों छात्रों के परिजन बच्चों की काफी खोजबीन कर रहे है. जानकारी के अनुसार, गुरुवार को चुलिया मिडिल स्कूल से पढ़ाई कर चारों छात्र अरुण कुमार दास, नगेश कुमार दास, […]
मोहनपुर : थाना क्षेत्र के शशिभूषण गांव के चार स्कूली छात्र विद्यालय से घर आते समय से गायब हो गया है. इस मामले को लेकर चारों छात्रों के परिजन बच्चों की काफी खोजबीन कर रहे है.
जानकारी के अनुसार, गुरुवार को चुलिया मिडिल स्कूल से पढ़ाई कर चारों छात्र अरुण कुमार दास, नगेश कुमार दास, सौरभ कुमार दास, किशोर कुमार दास अपने घर लौट रहे थे, लेकिन अभी तक घर नहीं लौटे. इस मामले को लेकर चारों छात्रों के परिजन ने मोहनपुर थाना में बच्चे की गायब होने की सूचना शुक्रवार को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दीपक कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गये हैं.