13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

726.66 करोड़ रुपये की लागत से दो साल में पूरा होगा देवघर एयरपोर्ट का विस्तार

रांची : देवघर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए आज सीएम आवास में राज्य सरकार, DRDO और एयरपोर्ट ऑथिरिटी के बीच एमओयू की प्रक्रिया पूरी की गयी है. इस दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा एवं झारखंड सरकार के नगर विकास मंत्री सीपी सहित कई प्रमुख लोग व अधिकारी मौजूद थे. एमओयू […]

रांची : देवघर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए आज सीएम आवास में राज्य सरकार, DRDO और एयरपोर्ट ऑथिरिटी के बीच एमओयू की प्रक्रिया पूरी की गयी है. इस दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा एवं झारखंड सरकार के नगर विकास मंत्री सीपी सहित कई प्रमुख लोग व अधिकारी मौजूद थे. एमओयू के तहत देवघर एयरपोर्ट का विस्तारीकरण किया जायेगा और वह राज्य के एक प्रमुख एयरपोर्ट बनेगा.

एमओयू के बाद एयरपोर्ट का निर्माण कार्य आरंभ हो जायेगा. इस निर्माण कार्य के पूरा होने पर देवघर हवाई अड्डे की लंबाई 3500 फीट से बढ़ कर 10, 000 फीट हो जायेगी. इस एयरपोर्ट के निर्माण 726.66 करोड़ रुपये की लागत आयेगी.

इस निर्माण कार्य के बाद देवघर हवाई अड्डे से ए – 320 विमानों का परिचालन आरंभ हो सकेगा. इससे देवघर एवं संताल परगना क्षेत्र देश के प्रमुख शहरों से जुड़ जायेगा. बैद्यनाथधाम तीर्थ स्थल तक लोगों का सुगम ढंग से आगमन हो सकेगा. इससे दूसरे राज्यों के श्रद्धालुओं को भी लाभ होगा.

इस दौरान केंद्रीय उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि जल्द बोकारो, दुमका, पलामू, हजारीबाग से हवाई सेवा शुरू होगी. उन्होंने कहा कि छह महीने के अंदर यहां आधारभूत संरचना का निर्माण पूरा हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें