नगदी सहित जेवरात चोरी

देवघर : नगर थानांतर्गत राउतनगर मुहल्ले में किराये पर रहने वाली चंदाजोरी निवासी रामदुलारी देवी के आवास से दिनदहाड़े नगदी सहित जेवरात, कपड़ा व चावल आदि अन्य सामान के चोरी होने का मामला सामने आया है. इस संबंध में रामदुलारी ने शिकायत नगर थाना में दी है. जिक्र है कि करीब 4:30 बजे दीवार फांदकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2017 3:30 AM

देवघर : नगर थानांतर्गत राउतनगर मुहल्ले में किराये पर रहने वाली चंदाजोरी निवासी रामदुलारी देवी के आवास से दिनदहाड़े नगदी सहित जेवरात, कपड़ा व चावल आदि अन्य सामान के चोरी होने का मामला सामने आया है. इस संबंध में रामदुलारी ने शिकायत नगर थाना में दी है. जिक्र है कि करीब 4:30 बजे दीवार फांदकर तीन युवक उसके घर में प्रवेश किया और चोरी कर फरार हो गये.

इसी दौरान अचानक वह घर के मुख्य दरवाजे का ताला खोल रही थी, तभी आवाज सुनकर तीनों आरोपित भागने लगे. भागते हुए एक आरोपित को उसने पहचान भी लिया है. रामदुलारी के अनुसार चोरों ने उसके घर से नगदी 15 हजार रुपया सहित 16 भर चांदी मठिया, सोने की कानबाली, कपड़ा, चावल आदि की चोरी कर ली. शिकायत पाकर नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी घटनास्स्थल का जायजा लेने भी गये थे. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.

राउत नगर की घटना
चंदाजोरी निवासी रामदुलारी देवी ने दी है नगर थाना में शिकायत
तीन आरोपितों ने दिया घटना को अंजाम