दिसोम वैसी का आयोजन दो को
पालोजोरी: हुल झारखंड क्रांतिदल द्वारा दो अप्रैल को पालोजोरी के बेदगांवानावाडीह में दिसोम वैसी बुलायी गयी है. इससे संबंधित परचा गांव-गांव में वितरित किया गया है. परचा में हुल झारखंड क्रांति दल के ग्राम कमिटी अध्यक्ष गुलशन अंसारी, प्रांतीय कमेटी के केन्द्रीय महासचिव बाबूधन मुर्मू व सचिव धोनी सोरेन के नाम से छपवाए गए पंपलेट […]
पालोजोरी: हुल झारखंड क्रांतिदल द्वारा दो अप्रैल को पालोजोरी के बेदगांवानावाडीह में दिसोम वैसी बुलायी गयी है. इससे संबंधित परचा गांव-गांव में वितरित किया गया है. परचा में हुल झारखंड क्रांति दल के ग्राम कमिटी अध्यक्ष गुलशन अंसारी, प्रांतीय कमेटी के केन्द्रीय महासचिव बाबूधन मुर्मू व सचिव धोनी सोरेन के नाम से छपवाए गए पंपलेट में जिक्र है कि एक तरफ सरकार एसपीटी एक्ट को सख्ती से लागू करने की बात करती है वहीं दूसरी ओर इस कानून को तोड़ने वाले सीधे तौर पर सरकार को चुनौती दे रहे हैं.
पुलिस प्रशासन द्वारा ऐसे लोगोें के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किया जा रहा है. इससे गरीबों की जमीन दबंगोें व पूंजीपतियों के हाथों में चली जा रही है. साथ ही जिक्र है कि हुल वैसी का आयोजन बेदगांवा नावाडीह की सजबीना खातून की शादी के समय तिलक के बदले 6 कट्ठा जमीन को दबंगाें द्वारा जबरन कब्जा किए जाने के विरोध में रखा गया है.
साथ ही जमीन को कब्जा करने वाले लोगों ने ग्रामीणों की पंचायती को भी मानने से इंकार कर दिया है. सजबीना व उसके पति को जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है. लोगों से जल जंगल व जमीन की रक्षा करने को कहा है. साथ ही गाजे बाजे व परंपरागत हथियार के साथ हुल वैसी में भाग लेने के लिए लोगों को आमंत्रित किया गया है.