चोरी का मामला दर्ज अज्ञात बने आरोपित

देवघर: नगर थानांतर्गत बेलाबगान कालीबाड़ी मुहल्ला निवासी हरिकिंकर सिंह के घर में हुई चोरी मामले में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है. मामले में अज्ञात चोरों को आरोपित बनाया गया है. जिक्र है कि पुत्र विवेक काम से कोलकाता गया हुआ था. वे रामगढ़ में रहते हैं. घटना की सूचना किरायेदार से पाकर वे घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2017 8:06 AM
देवघर: नगर थानांतर्गत बेलाबगान कालीबाड़ी मुहल्ला निवासी हरिकिंकर सिंह के घर में हुई चोरी मामले में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है. मामले में अज्ञात चोरों को आरोपित बनाया गया है. जिक्र है कि पुत्र विवेक काम से कोलकाता गया हुआ था.

वे रामगढ़ में रहते हैं. घटना की सूचना किरायेदार से पाकर वे घर पहुंचे, इसके बाद थाना को लिखित शिकायत दिया. घर की खिड़की का ग्रील उखाड़ कर चोर अंदर प्रवेश कर गया और स्टील आलमीरा व दीवार आलमीरा तोड़ कर सामानों की चोरी कर ली.

चोरों ने घर से डेल का लैपटॉप, हार्ड डिस्क, नगद 15 हजार रुपया, आधार कार्ड, पेन कार्ड व वोटर कार्ड आदि की चोरी कर ली. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 180/17 भादवि की धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version