महिलाओं को बनाया जाएगा आत्मनिर्भर
पालोजोरी: मंगलवार को पालोजोरी के ब्लॉक मैदान में सृष्टि व जागृति महिला महासंघ के तत्वावधान में महिला सम्मेलन का आयोजन हुआ. क्षेत्र के दर्जनों एसएचजी से जुड़ी महिलाओं ने भाग लिया. मुख्य अतिथि कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि विभाग द्वारा महिलाओं को मत्स्य पालन, बकरी पालन, गौ पालन, कृषि, सब्जी, फल, फूल की […]
पालोजोरी: मंगलवार को पालोजोरी के ब्लॉक मैदान में सृष्टि व जागृति महिला महासंघ के तत्वावधान में महिला सम्मेलन का आयोजन हुआ. क्षेत्र के दर्जनों एसएचजी से जुड़ी महिलाओं ने भाग लिया. मुख्य अतिथि कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि विभाग द्वारा महिलाओं को मत्स्य पालन, बकरी पालन, गौ पालन, कृषि, सब्जी, फल, फूल की खेती आदि से जोड़ा जाएगा. समूह की महिलाओं को 90 फीसदी अनुदान पर अत्याधुनिक कृषि उपस्कर भी उपलब्ध कराए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि पालोजोरी की एसएचजी से जुड़ी लगभग 7 हजार महिलाएं अपने जीवन स्तर को बेहतर करने में जुटी हुई है. इसके लिए जागृति व सृष्टि महिला महासंघ का महत्वपूर्ण योगदान है.
जल्द ही एक और महिला सम्मेलन का आयोजन कराया जाएगा. विभाग के आलाधिकारी व तकनीकी स्तर के पदाधिकारी समूह की महिलाओं को आधुनिक खेती के गुर बतायेंगे. उन्होंने टपक खेती को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं की हौसलाफजाई भी की. कहा कि गांव को खुले में शौच से मुक्त कराने में महिलाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं. वहीं मौके पर बीडीओ विकास कुमार राय व नीड्स के मुरारी मोहन चौधरी ने भी महिलाओं को लखपति किसान स्मार्ट विलेज मिशन के बारे में जानकारी दी. महिला सम्मेलन का आयोजन नीड्स व टाटा ट्रस्ट सीनी के सहयोग से किया गया था. मौके पर महिला महासंघ की बिनासुरी किस्कू, कुसमी देवी, रूपा दास, बोबी देवी, सावित्री देवी सहित सैकड़ों महिलाएं मौजूद थी.