बदला संवत: धूमधाम से मनाया गया हिंदू नववर्ष, उगते सूर्य को किया नमन

देवघर: केशव आरोग्य भारत के तत्वावधान में शिवगंगा तट पर नववर्ष हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा 28 मार्च को शिवगंगा तट पर उगते सूर्य काे नमन किया गया. भगवान सूर्य को धूप-दीप दिखा कर अर्घ्य दिया. मंगलवार की अहले सुबह से ही लोग पहुंचने लगे थे. सर्वप्रथम कुलदीप महतो ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2017 8:15 AM
देवघर: केशव आरोग्य भारत के तत्वावधान में शिवगंगा तट पर नववर्ष हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा 28 मार्च को शिवगंगा तट पर उगते सूर्य काे नमन किया गया. भगवान सूर्य को धूप-दीप दिखा कर अर्घ्य दिया. मंगलवार की अहले सुबह से ही लोग पहुंचने लगे थे. सर्वप्रथम कुलदीप महतो ने ऊं पवित्रो…, पवित्रीकरण मंत्र पढ़ कर गंगा जल का छिड़काव किया. भगवान सूर्य की आरती की गयी.

इसके बाद भगवान भाष्कर को अर्घ्य दिया गया. मां भारती की वंदना व शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का विधिवत समापन किया गया. इस अवसर पर अध्यक्ष कुलदीप महतो, नारायण टिबड़ेवाल, संतोष शर्मा, डिप्टी मेयर नीतू देवी, विजया सिंह, बबलू सिंह, सुनील गुप्ता, अमरेश कुमार सिंह, मधुकर चौधरी, शशि सिंह, राज कुमार वर्मा, धीरज सिंह, अभिषेक पांडेय, राजेश तिवारी, विवेक तिवारी, राजेश केसरी, चंदन भार्गव, त्रिवेणी पंडित, कुश कुमार, अरुण दास, विनोद कुमार, प्रवीण सिंह, अनिल कुमार, विष्णु कांत, विजय पांडेय आदि थे.

Next Article

Exit mobile version