महामहिम का देवघर आगमन: चप्पे-चप्पे पर पहरा, एयरफोर्स ने किया मॉक ड्रील

देवघर: दो अप्रैल को महामहिम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के देवघर आमन को लेकर डिफेंस के अधिकारियों ने रांची से देवघर एयरपोर्ट तक वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर से शुक्रवार को मॉक ड्रील किया. रांची से डिफेंस के विंग कमांडर राजपूत के नेतृत्व में दो हेलीकॉप्टर से लगभग 10 अधिकारियों का दल दोपहर में देवघर एयरपोर्ट में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2017 10:03 AM
देवघर: दो अप्रैल को महामहिम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के देवघर आमन को लेकर डिफेंस के अधिकारियों ने रांची से देवघर एयरपोर्ट तक वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर से शुक्रवार को मॉक ड्रील किया. रांची से डिफेंस के विंग कमांडर राजपूत के नेतृत्व में दो हेलीकॉप्टर से लगभग 10 अधिकारियों का दल दोपहर में देवघर एयरपोर्ट में लैंड कर मॉक ड्रील किया.

इस दौरान अधिकारियों ने एयरपोर्ट के रन-वे समेत गेस्ट हाउस का निरीक्षण किया. साथ ही एयरपोर्ट में सुरक्षा के दृष्टिकोण से मौजूद अन्य संसाधनों का जायजा लिया. डिफेंस के अधिकारियों ने स्थानीय प्रशासन से भी एयरपोर्ट के गेस्ट हाउस में ठहराव के दौरान अन्य सुविधाओं की समीक्षा की. निरीक्षण के बाद एनडीसी शैलेश कुमार को अन्य आवश्यकताओं की सूची सौंपी गयी.

देवघर एयरपोर्ट में मॉक ड्रील समाप्त होने के बाद डिफेंस के दोेनों हेलीकॉप्टर कहलगांव व पूर्णिया चले गये. मॉक ड्रील के दौरान फ्लाइट लेफ्टीनेंट विनीत मिश्रा व देवघर एयरपोर्ट के पायलट कैप्टन संजय पांडेय मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version