ग्रामीणों को प्रशासन व सरकार से जोड़ना उद्देश्य
गांव-गांव, पांव-पांव अभियान की शुरुआत, कृषि मंत्री ने कहा सप्ताह में चार दिन गांवों का पैदल भ्रमण कर सुनेंगे समस्याएं व करेंगे समाधान पालोजोरी : प्रशासन व सरकार से आम लोगों को सीधे जोड़ने व ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने व इसके समाधान के लिए सूबे के कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने एक नायाब अभियान […]
गांव-गांव, पांव-पांव अभियान की शुरुआत, कृषि मंत्री ने कहा
सप्ताह में चार दिन गांवों का पैदल भ्रमण कर सुनेंगे समस्याएं व करेंगे समाधान
पालोजोरी : प्रशासन व सरकार से आम लोगों को सीधे जोड़ने व ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने व इसके समाधान के लिए सूबे के कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने एक नायाब अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान का नाम गांव-गांव, पांव-पांव अभियान रखा गया है. इस अभियान की शुरुआत गुरुवार को पालोजोरी के ब्लॉक रोड स्थित यादव टोला, केवट पाड़ा व दास टोला से की.
यादव टोला व केवट पाड़ा में कई महिलाओं ने विधवा पेंशन नहीं मिलने की शिकायत कृषि मंत्री से रखी. जिसके बाद कृषि मंत्री ने तत्काल प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार को यादव टोला बुलाया और इन महिलाओं को अविलंब विधवा पेंशन दिलाने के लिये आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके अलावे कई लोगो कृषि मंत्री को अपनी झोपड़ी व टूटे मकान दिखाते हुए आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग की.
बीडीओ विकास कुमार ने बताया कि पालोजोरी में आवास योजना कार्य शुरू नहीं हुआ है. कृषि मंत्री ने पालोजोरी के केवट पाड़ा, यादव टोला, दास टोला सहित बाजार से सटे अांबेडकर नगर, रामनगर, नावाडीह, ठेंगाडीह, चामपाड़ा आदि गांवों को शौचालय से पूरी तरह आच्छादित किया जाये. ग्रामीणों ने कृषि मंत्री से पीसीसी सड़क, स्ट्रीट लाइट, तालाब जर्णद्धार व गार्डवाल नर्मिाण कराने की मांग की. जिस पर कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने अपने विधायक निधि से इन याजनाओं को पूरा कराने का आश्वासन दिया. बताया गया कि 20 लाख रुपये की विधायक निधि से पीसीसी पथ व स्ट्रीट लाइट, तालाब जीर्णोद्धार, गार्डवाल निर्माण आदि कराया जायेगा.
कृषि मंत्री ने ग्रामीणों से कहा कि गांव के अधिकतर जरूरतमंद लोग आज भी प्रशासन व सरकार से सीधे नहीं जुड़े हैं. प्रशासन व सरकार से ग्रामीणों को जोड़ने के लिये यह कड़ी का काम करेगा. कहा कि सिदो-कान्हू चौक के पास 500 केवीए का ट्रांसाफॉर्मर लगवाया जाएगा. साथ ही एक चापानल भी लगाया जाएगा.
मौके पर विवेक यादव, उपेन्द्र मंडल, बमप्रसाद यादव, निरंजन यादव, टिंकु यादव, राजेश यादव, बंसी दास, ग्राम प्रधान पशुपति महतो, बाला साधू, अंशुक साधु, दशरथ राय, टिंकू साह, परेश बाउरी, कैलाश बाउरी, राज यादव, सपन यादव, प्रकाश कापरी, सहित कई अन्य लोग मौजूद थे.