चैती छठ का खरना संपन्न, पहला अर्घ्य आज
मधुपुर : लोक आस्था का महापर्व चैती छठ शनिवार को खरना पूजन के साथ संपन्न हो गया. संध्या में व्रतियों ने पूरे स्वच्छता व नियम निष्ठा के साथ उपवास रख कर खरना पूजन किया. व्रती द्वारा अरवा चावल, गुड़, दूध से बना खीर का भोग लगाया गया. खरना के पश्चात श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण […]
मधुपुर : लोक आस्था का महापर्व चैती छठ शनिवार को खरना पूजन के साथ संपन्न हो गया. संध्या में व्रतियों ने पूरे स्वच्छता व नियम निष्ठा के साथ उपवास रख कर खरना पूजन किया. व्रती द्वारा अरवा चावल, गुड़, दूध से बना खीर का भोग लगाया गया. खरना के पश्चात श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण किया गया. रविवार को व्रती तालाब,
पोखर व नदी में अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्ध्य देगी. यहां के झील तालाब में शहर के अधिकांश श्रद्वालु की भीड उमडती है. पर्व का मुख्य आकर्षण झील तालाब है. जहां मेला सा दृश्य लगा रहता है. इसके अलावे पंपु तालाब, मछुआटांड नदी सहित अन्य जगहो पर पूरे श्रद्वा और भक्ति के साथ भगवान भास्कर का अर्ध्य दिया जायेगा. पर्व को लेकर शहर समेत ग्रामीण अंचलो में उत्साह व धार्मिक माहौल है.
श्रद्धालुओं ने व्रतियों के घर जाकर खाया खरना का प्रसाद
झील तालाब, पंपू तालाब, मछुआटांड़ नदी में दिया जायेगा अर्घ्य