अनियमित विद्युत आपूर्ति से मधुपुर के लोग परेशान

मधुपुर नगर भाजपा ने अधीक्षण अभियंता को सौंपा ज्ञापन 12-13 घंटे ही मिल रही बिजली, गरमी से त्राहिमाम हैं लोग ग्रिड के उदघाटन के बाद मिलती थी 20-21 घंटे बिजली अविलंब व्यवस्था को दुरुस्त करे विद्युत विभाग देवघर : इन दिनों मधुपुर में अनियमित विद्युत आपूर्ति से लोग परेशान हैं. 24 घंटे में मात्र 12 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2017 11:52 PM

मधुपुर नगर भाजपा ने अधीक्षण अभियंता को सौंपा ज्ञापन

12-13 घंटे ही मिल रही बिजली, गरमी से त्राहिमाम हैं लोग
ग्रिड के उदघाटन के बाद मिलती थी 20-21 घंटे बिजली
अविलंब व्यवस्था को दुरुस्त करे विद्युत विभाग
देवघर : इन दिनों मधुपुर में अनियमित विद्युत आपूर्ति से लोग परेशान हैं. 24 घंटे में मात्र 12 से 13 घंटे ही बिजली मिल पा रही है. जबकि मधुपुर ग्रिड को फुल लोड बिजली मिलने की बात कही जा रही है. इससे क्षुब्ध होकर मधुपुर नगर भाजपा ने देवघर में विद्युत अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंप कर अविलंब इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है. मधुपुर नगर अध्यक्ष अवनी भूषण ने अधीक्षण अभियंता से कहा है कि हिंदुओं का पर्व रामनवमी, चैती दुर्गापूजा, छठ भी शुरू हो चुका है.
जबसे मंत्री राज पलिवार ने मधुपुर ग्रिड का उदघाटन किया तब से मधुपुर की जनता 20-21 घंटे बिजली की आदी हो गयी है. लेकिन भीषण गरमी में इन दिनों बिजली संकट गहरा गया है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इस दौरान अध्यक्ष ने विद्युत व्यवस्था में सुधार के लिए अधीक्षण अभियंता को कई सुझाव भी दिया है. प्रतिनिधिमंडल में गोपाल भारद्वाज, गोपो वर्मण, आशीष चौरसिया, पप्पू पांडेय, सुशांत राय आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version