26.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

कानूनी सहायता उपलब्ध कराने में पीएलवी की भूमिका अहम : पीडीजे

Advertisement

उदघाटन . पारा लीगल वोलेंटीयर का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू देवघर : पारा लीगल वोलेंटीयर का दायित्व समाज के हर तबके के लोगों को कानूनी सहायता उपलब्ध कराने में हर संभव सहायता करना है. न्यायलय और आम लोगों के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी का काम पीएलवी किया करते हैं. जरूरतमंदों को कानूनी जानकारी दिलाने के […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

उदघाटन . पारा लीगल वोलेंटीयर का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

देवघर : पारा लीगल वोलेंटीयर का दायित्व समाज के हर तबके के लोगों को कानूनी सहायता उपलब्ध कराने में हर संभव सहायता करना है. न्यायलय और आम लोगों के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी का काम पीएलवी किया करते हैं. जरूरतमंदों को कानूनी जानकारी दिलाने के लिए दूर देहात तक जायें व नलासा, झालसा व डालसा के संदेशों को पहुंचाये.
उक्त बातें प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सज्जन कुमार दुबे ने न्याय सदन में अयोजित पारा लीगल वोलेंटीयर के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के उदघाटन के अवसर पर कही. जिला जज ने कहा कि पारा लीगल वोलेंटीयर रीढ़ की हड्डी के सदृश हैं जिसके बिना सबों के न्याय की परिकल्पना संभव नहीं है. न्याय से कोई वंचित नहीं रहे यह नालासा,
झालसा व डीएलएसए का पर मुख्य उद्देश्य है. न्याय सबके द्वार का संदेश जन जन तक पहुंचाना जिला विधिक सेवा प्राधिकार से जुड़े सभी सदस्यों का परम कर्तव्य है. श्री दुबे ने कहा कि पीएलवी वैसे लोगों को खोजें जिन्हें कानूनी सहायता की जरूरत है. समारोह में काफी संख्या में पीएलवी मौजूद थे. मंच का संचालन डालसा सचिव पीके शर्मा ने किया.
शिविर में पांच जिलों से जुटे हैं तकरीबन 52 पीएलवी
पांच जिलों से जुटे हैं पीएलवी
तीन दिवसीय एडवांस ट्रेनिंग प्रोग्राम में संताल परगना के पांच जिलों देवघर, गोड्डा, दुमका, साहेबगंज व पाकुड़ से पारा लीगल वोलेंटीयर जुटे हैं. इनकी संख्या प्रथम दिन 52 पंजीकृत हुए हैं. सबों को कानून की बारीकी जानकारी, काम करने के तरीके, आदि के बारे में बताया गया. यह कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेगा व समापन तीन अप्रैल को होगा.
समारोह में येे सभी थे मौजूद
उदघाटन समारोह के अवसर पर प्रधान जिला जज के अलावा फैमिली कोर्ट के प्रिसिंपल जज प्रदीप कुमार चौरसिया, सेशन जज एक अजीत कुमार, दो कृष्ण कुमार, तीन विजय कु़ामर, चार लोलार्क दुबे, पांच रवि रंजन, छह गोपाल पांडेय, सीजेएम सह सबजज चार कुमार क्रांति प्रसाद, एसीजेएम सह अवर न्यायाधीश प्रथम अजय कुमार सिंह,
सबजज सात सह सचिव डालसा प्रभात कुमार शर्मा, एसडीजेएम संजय कुमार सिंह, रजिस्ट्रार अभिषेक प्रसाद, रिमांड लॉयर एफ मरीक, रिटेनर लॉयर निलांजन गांगुली, संजय कुमार मिश्र आदि थे. रिसोर्स पर्सन के तौर पर सेशन जज समेत कई न्यायिक पदाधिकारियों मौजूद थे जो कानूनी जानकारी दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें