नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन भुगतान पर अब भी संशय

दिसंबर 2016 से ही बंद है वेतन, शिक्षकों में नाराजगी डीसी द्वारा पूछे गये स्पष्टीकरण का जवाब डेढ़ महीने पहले ही शिक्षकों द्वारा सौंप दिया गया देवघर : जिले के प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में स्नातक वाणिज्य योग्यताधारी नवपदस्थापित शिक्षकों का वेतन दिसंबर 2016 से अबतक लंबित पड़ा है. वेतन भुगतान नहीं होने के कारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2017 5:21 AM

दिसंबर 2016 से ही बंद है वेतन, शिक्षकों में नाराजगी

डीसी द्वारा पूछे गये स्पष्टीकरण का जवाब डेढ़ महीने पहले ही शिक्षकों द्वारा सौंप दिया गया
देवघर : जिले के प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में स्नातक वाणिज्य योग्यताधारी नवपदस्थापित शिक्षकों का वेतन दिसंबर 2016 से अबतक लंबित पड़ा है. वेतन भुगतान नहीं होने के कारण नवनियुक्त शिक्षकों में काफी नाराजगी है. स्नातक वाणिज्य योग्यता मामले में उपायुक्त देवघर द्वारा स्पष्टीकरण भी पूछा गया था. जिले के विभिन्न प्रखंडों कार्यरत नवनियुक्त शिक्षकों ने अपना-अपना जवाब भी विभाग को सौंपा दिया है. जवाब सौंपे जाने के डेढ़ माह बाद भी अबतक कार्रवाई नहीं किया गया है. जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नवनियुक्त शिक्षकों से पूछे गये स्पष्टीकरण का जवाब कार्यालय को प्राप्त हो गया है. स्पष्टीकरण के जवाब से संबंधित फाइल आगे बढ़ा दिया गया है. आगे का फैसला टीम को लेना है.
क्या पूछा गया था स्पष्टीकरण में
डीसी देवघर द्वारा स्पष्टीकरण पूछा गया था. डीसी ने पूछा था कि आप नवनियुक्त शिक्षकों की योग्यता स्नातक विज्ञान व वाणिज्य है. लेकिन, आपकी नियुक्ति स्नातक प्रशिक्षित भाषा व कला कोटि में किया गया है. जबकि जिले में शिक्षक नियुक्ति (वर्ग छह से आठ) में विधिवत आवेदन के माध्यम से शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र सहित अंक पत्रों एवं अन्य प्रमाण पत्रों की स्वहस्ताक्षरित फोटो कॉपी कार्यालय को उपलब्ध कराकर नियुक्ति पत्र प्राप्त किया गया है.

Next Article

Exit mobile version