मां को मिला निमंत्रण, आज वेदी पर होगी विराजमान
देवघर : धार्मिक नगरी देवघर में चैत्र मास शुक्ल पक्ष प्रतिपदा से चैती दुर्गा पूजा का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है. इस अवसर पर शहर के सिमरगढ़ा, रघुनाथ रोड स्थित बासंती मंडप, भैरव घाट, शहीद आश्रम रोड, त्रिकूट पहाड़, हरिलाजोड़ी, घड़ीदार मंडप, हृदयापीठ, बैद्यनाथ गली आदि एक दर्जन से अधिक जगहों में मां […]
देवघर : धार्मिक नगरी देवघर में चैत्र मास शुक्ल पक्ष प्रतिपदा से चैती दुर्गा पूजा का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है. इस अवसर पर शहर के सिमरगढ़ा, रघुनाथ रोड स्थित बासंती मंडप, भैरव घाट, शहीद आश्रम रोड, त्रिकूट पहाड़, हरिलाजोड़ी, घड़ीदार मंडप, हृदयापीठ, बैद्यनाथ गली आदि एक दर्जन से अधिक जगहों में मां दुर्गा की पूजा की जा रही है.
भव्य पंडाल बनाया जा रहा है. मंडप के आसपास आकर्षक लाइट से सजाया जा रहा है. इससे पूरा शहर मां दुर्गा की भक्ति में डूबने लगे हैं. जय मां, मायेर जय से पूरा शहर गूंज रहा है. मंडपों से भक्ति गीत बजने लगे हैं. मां के दरबार में अभी से भक्तों का तांता लगा हुआ है. भक्तों ने वेदी की पूजा कर मंगलकामना की. षष्ठी को बिल्व वृक्ष की पूजा कर मां को निमंत्रण दिया गया. सप्तमी को मां वेदी पर विराजमान होगी. मां की पूजा की तैयारी में समिति के सदस्य जुटे हुए हैं.