जसीडीह : स्वास्थ्य उपकेंद्र परिसर जसीडीह में रविवार को चिकित्सा पदाधिकारी ने बच्चों को पोलियो की खुराक देकर अभियान की शुरुआत की. इस दौरान चिकित्सा पदाधिकारी महेश कुमार मिश्र ने बताया कि तीन दिवसीय इस कार्यक्रम के तहत 43 हजार बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए क्षेत्र में 165 बूथ बनाया गया है.
जहां बच्चों को दवा पिलायी जायेगी. इसके लिए 14 डिपो बनाये गये हैं. अभियान में स्वास्थ्य कर्मी, एएनएम, सेविका, सहायिका व सहिया साथी को लगाया गया है. वहीं 27 पर्यवेक्षिका को लगाया गया है. उन्होंने कहा कि प्रथम दिन बूथ पर दवा पिलायी गयी. इस अवसर पर शालिनी साहू, ओंकार तिवारी, संजूषा कुमारी समेत अन्य कर्मी थे.