कार्यक्रम के पूर्व रांची के होटवार जैप से आये कलाकारों ने वाद्ययंत्र से बजाया राष्ट्रगान

कौशल विकास योजना के तहत लाभुक को राष्ट्रपति ने दिया प्रमाण पत्र सरकार व प्रशासन ने दलितों के सम्मान का हनन किया : चुन्ना सिंह देवघर : महामहिम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यक्रम देवघर में हुआ. इस विधानसभा क्षेत्र में कई योजनाओं का शिलान्यास व उदघाटन हुआ, लेकिन स्थानीय विधायक नारायण दास की इस कार्यक्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2017 5:26 AM

कौशल विकास योजना के तहत लाभुक को राष्ट्रपति ने दिया प्रमाण पत्र

सरकार व प्रशासन ने दलितों के सम्मान का हनन किया : चुन्ना सिंह
देवघर : महामहिम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यक्रम देवघर में हुआ. इस विधानसभा क्षेत्र में कई योजनाओं का शिलान्यास व उदघाटन हुआ, लेकिन स्थानीय विधायक नारायण दास की इस कार्यक्रम में उपेक्षा की गयी. यह दलितों के सम्मान का हनन है. उक्त बातें पूर्व विधायक व भाजपा नेता उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि क्या सरकार बतायेगी कि किस संवैधानिक नियम और प्रोटोकॉल के तहत स्थानीय विधायक और मेयर का नाम न तो शिलापट्ट में दिया गया और न ही निमंत्रण पत्र में.
पूरे कार्यक्रम से स्थानीय विधायक और मेयर को दरकिनार करके रखा गया. इस मामले में जो भी दोषी हैं, वैसे लोगों पर सरकार गंभीरता से विचार करे और कार्रवाई करे. क्योंकि यह सरकारी कार्यक्रम था न कि किसी का निजी कार्यक्रम. जब सरकारी कार्यक्रम है तो वहां जनप्रतिनिधि की उपेक्षा नहीं होनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version