देवघर: झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के तत्वावधान में देवघर में संताल परगना प्रमंडलीय सम्मेलन 23 मार्च को होगा. इसमें प्रमंडल के सभी छह जिलों के सैकड़ों प्रतिनिधियों के अलावा प्रांत व राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे. यह जानकारी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष राजकुमार केडिया ने देवघर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी.
उन्होंने कहा कि प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन का यह तृतीय प्रमंडलीय सम्मेलन है. पहला रांची प्रमंडलीय सम्मेलन गुमला जिले में 23 फरवरी को हुआ. दूसरा कोल्हान प्रमंडलीय सम्मेलन जमशेदपुर में 10 मार्च को होगा. इस सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष रामोतार पोद्दार के अलावा केंद्रीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे. देवघर जिले के आतिथ्य में आयोजित प्रमंडलीय सम्मेलन के प्रचार-प्रसार के लिए प्रांतीय महामंत्री बसंत कुमार मित्तल रांची से देवघर पहुंचे हैं. इस मौके पर प्रमंडलीय उपाध्यक्ष अभय सर्राफ के अलावा देवघर जिलाध्यक्ष प्रदीप बाजला, कार्यसमिति सदस्य घनश्याम टिबड़ेवाल, शिव सर्राफ तथा मीडिया प्रभारी पवन टमकोरिया मौजूद थे.
प्रांतीय सम्मेलन 23 को
प्रांतीय अध्यक्ष ने 23 मार्च को प्रमंडलीय सम्मेलन के साथ-साथ प्रांतीय कार्यकारिणी समिति की द्वितीय बैठक उसी दिन संध्या समय होगी, जिसमें प्रांत के सभी जिलों के प्रतिनिधिगण शामिल होंगे. इस अवसर पर प्रमोद छावछरिया, अनिल सर्राफ, प्रमोद बाजला, प्रेम अग्रवाल, शंकर सर्राफ, नागेश्वर सुल्तानियां, महावीर शर्मा, मोहन अग्रवाल, प्रभु शर्मा आदि उपस्थित थे.