लिट्टीपाड़ा में होगी भाजपा प्रत्याशी की जीत : शुक्ल

देवघर. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के गोपीकांदर प्रखंड में भाजपा प्रत्याशी हेमलाल मुरमू के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान श्री शुक्ल ने लोगों से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि लिट्टीपाड़ा की जनता विकास चाहती है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2017 9:09 AM
देवघर. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के गोपीकांदर प्रखंड में भाजपा प्रत्याशी हेमलाल मुरमू के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान श्री शुक्ल ने लोगों से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि लिट्टीपाड़ा की जनता विकास चाहती है, इस इलाके में एक मात्र भाजपा ही मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में विकास कार्य कर सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास व गरीब के पक्ष में लिये गये फैसले से देश का मान-सम्मान बढ़ा है.

मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में झारखंड में तेजी से विकास हो रहा है. लिट्टीपाड़ा विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी हेमलाल मुरमू की जीत होगी. जनता प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के विकास के एजेंडों को साथ देनेवाली है.

Next Article

Exit mobile version