खुलासा किया है कि उनके पुत्र की साजिश के तहत हत्या कर शव को गड्ढे में डाल दिया था. घटना के बारे में उल्लेख किया गया है कि उनके पुत्र ने स्कूल परिसर में स्थित गर्ल्स हॉस्टल की दो छात्राओं के साथ आरोपितों की संलिप्तता को देख लिया था.
इसी के चलते आरोपितों ने उनके पुत्र की हत्या कर दी. इसे पंजीकृत कर अग्रेतर कार्रवाई के लिए एसडीजेएम एसके सिंह की अदालत में भेज दिया गया है जहां पर सुनवाई की जायेगी.