प्राचार्य व वार्डन पर छात्र की हत्या का आरोप, पीसीआर दर्ज

देवघर: मधुपुर थाना के केशरगढ़ गांव निवासी भवानी दास ने सीजेएम की अदालत में पीसीआर संख्या 282/2017 दर्ज कराया है. इसमें मोहनपुर थाना क्षेत्र के रिखिया स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य एसके दुबे व वार्डन सीके यादव पर अपने पुत्र की हत्या का आरोप लगाया है. कहा है कि परिवादी का पुत्र उतम कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2017 9:11 AM
देवघर: मधुपुर थाना के केशरगढ़ गांव निवासी भवानी दास ने सीजेएम की अदालत में पीसीआर संख्या 282/2017 दर्ज कराया है. इसमें मोहनपुर थाना क्षेत्र के रिखिया स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य एसके दुबे व वार्डन सीके यादव पर अपने पुत्र की हत्या का आरोप लगाया है. कहा है कि परिवादी का पुत्र उतम कुमार उक्त स्कूल के हॉस्टल में रह कर पढ़ाई कर रहा था जो 12 वीं का छात्र था.

खुलासा किया है कि उनके पुत्र की साजिश के तहत हत्या कर शव को गड्ढे में डाल दिया था. घटना के बारे में उल्लेख किया गया है कि उनके पुत्र ने स्कूल परिसर में स्थित गर्ल्स हॉस्टल की दो छात्राओं के साथ आरोपितों की संलिप्तता को देख लिया था.

इसी के चलते आरोपितों ने उनके पुत्र की हत्या कर दी. इसे पंजीकृत कर अग्रेतर कार्रवाई के लिए एसडीजेएम एसके सिंह की अदालत में भेज दिया गया है जहां पर सुनवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version