बाइक की डिक्की तोड़ 9900 रुपये उड़ाया
देवघर: नगर थानांतर्गत राय एंड कंपनी मोड़ के आगे होटल में भोजन कर रहे मोहनपुर थाना क्षेत्र के ठढ़ियारा गांव निवासी एक व्यक्ति के बाइक की डिक्की तोड़कर नगदी 9900 रुपया सहित पासबुक आदि उड़ा लेने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि संजय कुमार यादव अपने दोस्त कुसुमडीह निवासी पप्पू यादव की […]
देवघर: नगर थानांतर्गत राय एंड कंपनी मोड़ के आगे होटल में भोजन कर रहे मोहनपुर थाना क्षेत्र के ठढ़ियारा गांव निवासी एक व्यक्ति के बाइक की डिक्की तोड़कर नगदी 9900 रुपया सहित पासबुक आदि उड़ा लेने का मामला सामने आया है.
बताया जाता है कि संजय कुमार यादव अपने दोस्त कुसुमडीह निवासी पप्पू यादव की बाइक से देवघर आया था. यहां एसबीआइ मुख्य शाखा में अपने केसीसी एकाउंट से 10 हजार रुपये की निकासी कर 9900 रुपया पासबुक में डालकर प्लास्टिक थैले में रखा, जिसके अंदर एक अन्य पासबुक व आधार कार्ड भी था. उक्त प्लास्टिक बाइक की डिक्की में डाल कर रख दिया.
इसके बाद वे लोग राय एंड कंपनी मोड़ के आगे पहुंचे, जहां होटल के बाहर में बाइक खड़ी कर दी और होटल के अंदर खाना खाने लगे. खाना खाकर वे लोग बाहर निकले तो बाइक की डिक्की टूटा पाया, जिससे रुपया रखा प्लास्टिक गायब था. तुरंत पप्पू के साथ संजय शिकायत देने नगर थाना पहुंचा. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.