मधुपुर : शहर समेत ग्रामीण अंचलों में रामनवमी को लेकर तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर महावीर पताका की बिक्री जोर-शोर से हुई. चारों ओर पताका की दुकान सज जाने से शहर का माहौल भक्तिमय हो गया है. महावीर पताका 10 रुपये से लेकर 200 रुपये तक बाजार में बिका. वहीं बांस 20 रुपये से 150 रुपये तक बिका.
रामनवमी बुधवार को मनाया जायेगा. भक्तों ने अपने-अपने अनुसार पताका व नारियल की खरीदारी की. खरीदारी को लेकर दिन भर शहर में भीड़ जुटी रही. शहर के खलासी मुहल्ला, डालमियां कूप व गांधी चौक को आकर्षक विद्युत लाइटों से सजाया गया है. महावीरी पताका, नारियल, बांस, फल-फूल आदि बाजार में खूब बिक रहा है. रामनवमी को लेकर नारियल व पूजा की सामग्री खरीदने में जुटे हुए हैं. भक्त गण आसपास के हनुमान मंदिरों में रंग रोगन कर मंदिर को सजाने में जुटे हुए हैं.