आसनबनी पड़ुवा पुल निर्माण में अनियमितता का आरोप
चितरा : थाना क्षेत्र के अासनबनी पड़ुआ पुल निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरते जाने के आरोप में उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग करते हुए जिप अध्यक्ष रीता देवी को आवेदन दिया है. प्रमोद राय, रूद्र नारायण राय, अभिमन्यु राय, सचिन राय, मदन मोहन राय, रोहित नापित, गोरी ठाकुर, उदय राय, जितेन्द्र राय समेत दर्जनों […]
चितरा : थाना क्षेत्र के अासनबनी पड़ुआ पुल निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरते जाने के आरोप में उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग करते हुए जिप अध्यक्ष रीता देवी को आवेदन दिया है. प्रमोद राय, रूद्र नारायण राय, अभिमन्यु राय, सचिन राय, मदन मोहन राय, रोहित नापित, गोरी ठाकुर, उदय राय, जितेन्द्र राय समेत दर्जनों ग्रामीणों ने आवेदन देकर कहा है कि पुल का निर्माण बिना किसी विभागीय अधिकारी की उपस्थिति में की जा रही है. पाइलिंग की गहरायी कम की जा रही है.
ढलाई के कार्य में छड़, सीमेंट व चिप्स की मात्रा मनमाने ढंग से दी जा रही है. विरोध करने पर थाना पुलिस की धमकी ग्रामीणों को दी जाती है. पुल के इंचार्ज गुणानंद झा ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा मोटी रकम चंदा के रूप में मांगा जाता है. नहीं देने पर ग्रामीण मिक्सर मशीन बंद करवा दिया. काम चालू करने पर मारपीट की धमकी दी गयी. जिप अध्यक्ष रीता देवी ने कहा कि ग्रामीण आरोप गंभीर है. उपायुक्त को जांच के लिए लिखा गया है. खुद कार्य की जांच करूंगी.