चयन के बाद युवाओं में दिखा उत्साह

शुभारंभ . दो दिवसीय रोजगार मेला शुरू, लगा 48 कंपनियों का स्टॉल आज भी होगा चयन व मिलेगी नियुक्ति पत्र 12 वीं से एमबीए तक डिग्रीधारियों के लिये सुनहरा अवसर पांच अप्रैल तक युवा दे सकते हैं आवेदन देवघर : रोजगार मेले में एग्रीकल्चर, बैंकिंग फाइनेंस, ऑटो मोटिव, कन्स्ट्रक्शन, डोमेस्टिक, फुड प्रोसेसिंग, लौह उद्योग, लॉजिस्टिक, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2017 3:55 AM

शुभारंभ . दो दिवसीय रोजगार मेला शुरू, लगा 48 कंपनियों का स्टॉल

आज भी होगा चयन व मिलेगी नियुक्ति पत्र
12 वीं से एमबीए तक डिग्रीधारियों के लिये सुनहरा अवसर
पांच अप्रैल तक युवा दे सकते हैं आवेदन
देवघर : रोजगार मेले में एग्रीकल्चर, बैंकिंग फाइनेंस, ऑटो मोटिव, कन्स्ट्रक्शन, डोमेस्टिक, फुड प्रोसेसिंग, लौह उद्योग, लॉजिस्टिक, माइनिंग, रीटेल, रबर, टूरिज्म हॉस्पिटीलिटी जैसे सेक्टर में योग्यता के अनुसार सीधी नियुक्तियां हो रही है. इन सेक्टर में 12वीं पास से आइटीआइ व एमबी पास के अभ्यर्थियों का योग्यता के अनुसार चयन किया जा रहा है. इसमें कर्मचारी, सेल्स एंड मार्केटिंग, ड्राइवार, रसोइया, टेक्नीशियन, मार्केटिंग एग्जक्यूटिव, सर्विस इंजीनियर, जूनियर डाइलेसीस आदि पदों पर अभ्यर्थियों को निर्धारित योग्यता के आधार पर नौकरी करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है.
पांच अप्रैल को भी युवा स्टॉल में पहुंचकर आवेदन कर सकते हैं. इस मौके पर एनएसडीसी के एड स्टेट इंगेजमेंट जयकांत सिंह, सांसद निशिकांत दुबे के पीएस प्रिंस आदि थे.
मेले के पहले ही दिन युवाओं में जबरदस्त उत्साह
युवाओं में उत्साह, करियर के प्रति सजग
एनएसडीसी की ओर से आयोजित रोजगार मेले के पहले दिन युवाओं में गजब का उत्साह दिखा. हाइ इकोनॉमिक ग्रोथ सेक्टर जैसे अडॉटोमोटिव, बैंकिंग एंड फाइनांस, एग्रीकल्चर, लॉजिस्टिक, फुड प्रोसेसिंग एंड रिटेल आदि के क्षेत्र में ज्यादा रूझान दिखा. एनएसडीसी के अधिकारी विकास ने बताया कि मेले में देश भर की नामी कंपनियां युवाओं को रोजगार देने के लिए उनके घर तक आयी है. इसका लाभ उठायें. विकास ने कहा कि इस मेले की गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे क्लोज मॉनिटरिंग कर रहे हैं. साथ ही जिला प्रशासन का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है.
हेंडिक्राफ्ट स्किल में 338 लोगों को दी गयी रोजगार की जानकारी
जसीडीह. देवघर कॉलेज परिसर में आयोजित दव्यिांग स्किल डेवलपमेंट के तहत 338 लोगों को रोजगार से संबंधित जानकारी दी गयी. इस दौरान चीफ एक्सिक्यूटिव अफसर अनुपमा गिरी ने बताया कि संस्था की ओर से दव्यिांगों को रोजगार व स्वरोजगार के लिए टोकरी, बांस का गुलदस्ता, पंखा, बांस की मूर्ति, डिब्बा, सूप समेत अन्य प्रकार के साजो-समान बनाने के बारे में जानकारी दी गयी. जिसमें दिव्यांग घर बैठे परिवार के जीविकोपार्जन के साथ अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version