शिक्षकों के वेतन व एरियर के लिए मांगे “13 करोड़

देवघर : जिले के प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में नवपदस्थापित पांच सौ से ज्यादा शिक्षकों के अलावा पूर्व से कार्यरत नियमित शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय द्वारा विभाग से तेरह करोड़ का आवंटन मांगा गया है. विभागीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनवरी 2016 में जिले के विभिन्न प्रखंडों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2017 8:34 AM
देवघर : जिले के प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में नवपदस्थापित पांच सौ से ज्यादा शिक्षकों के अलावा पूर्व से कार्यरत नियमित शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय द्वारा विभाग से तेरह करोड़ का आवंटन मांगा गया है. विभागीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनवरी 2016 में जिले के विभिन्न प्रखंडों में नवनियुक्त शिक्षकों ने योगदान किया था.

काफी जद्दोजहद के बाद अक्तूबर 2016 से वेतन भुगतान शुरू किया गया. नवनियुक्त शिक्षकों को जनवरी 2017 तक का वेतन भुगतान कर दिया गया है. लेकिन, फरवरी व मार्च 2017 सहित जनवरी 2016 से सितंबर 2016 का एरियर भुगतान अबतक नहीं किया गया है. नियमित शिक्षकों को भी कई महीनों से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है.

विभागीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिसंबर 2016 में विभाग से जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय को 50 करोड़ रूपये आवंटन के रूप में प्राप्त हुआ था. लेकिन, शिक्षकों के वेतन भुगतान पर जिले के पदाधिकारी गंभीर नहीं दिखे. नतीजा विभाग द्वारा आवंटन ऑन लाइन वापस ले लिया गया था. सारवां व सोनारायठाढ़ी प्रखंड में कार्यरत नवनियुक्त शिक्षकों को तत्कालीन डीडीओ द्वारा मार्च 2016 से अगस्त 2016 तक का एरियर का भुगतान कर दिया गया था. विभाग द्वारा एरियर भुगतान के संबंध में कोई आदेश भी नहीं दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version