बोलेरो की चपेट में आने से बाइक सवार दो घायल, एक की हालत नाजुक
पालोजोरी: पालोजोरी-जामताड़ा मुख्य मार्ग पर चितरा थाना के बलियापुर के पास बोलेरो की चपेट में आने से बाइक सवार पहरूडीह के दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बारे में पहरूडीह गांव के मुन्ना सोरेन व अजय सोरेन ने बताया कि ने बताया कि वे दोनों सिमलगढ़ा से पालोजोरी के पहरूडीह गांव […]
पालोजोरी: पालोजोरी-जामताड़ा मुख्य मार्ग पर चितरा थाना के बलियापुर के पास बोलेरो की चपेट में आने से बाइक सवार पहरूडीह के दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बारे में पहरूडीह गांव के मुन्ना सोरेन व अजय सोरेन ने बताया कि ने बताया कि वे दोनों सिमलगढ़ा से पालोजोरी के पहरूडीह गांव अपने घर आ रहे थे.
इसी क्रम में बलियापुर के पास विपरीत दिशा से एक ऑटो व बोलेरो आ रही थी. बोलेरो ने ऑटो को ओवरटेक करने का प्रयास किया और उसकी बाइक में ठोकर मार दिया, जिससे वे दोनों दूर छिटक गए और गंभीर रूप से जख्मी हो गए. ठोकर मारने के बाद बोलेरो चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया.
वहीं स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को देते हुए घायलों को इलाज के लिए पालोजोरी सीएचसी पहुंचाया. जहां चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरिफ ने दोनों का इलाज किया. वहीं दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. डॉक्टर के अनुसार मुन्ना सोरेन के सिर में गंभीर चोट आई है. साथ ही उसकी जांघ में कंपाउंड फ्रैक्चर भी है. वहीं अजय सोरेन को भी सिर व चेहरे में चोट आई है. मुन्ना सोरेन की हालत नाजुक बनी हुई है.