25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिखियापीठ में नवरात्र अनुष्ठान का समापन, स्वामी सत्यानंदजी ने सिखायी देने की कला

रिखियापीठ: चैत्र नवरात्र पर रिखियापीठ में आयोजित अनुष्ठान नवमी को संपन्न हो गया. सुबह में कन्ययाओं ने रामचरितमानस का पाठ किया व स्वामी सत्संगीजी ने कई शिष्यों को दीक्षा दी. नवरात्र अनुष्ठान में विशेष रूप से शामिल प्रसिद्ध कथा वाचिका मानस कोकिला कृष्णा मिश्रा ने कहा कि जिस प्रकार चित्रकुट में भगवान श्री राम कण-कण […]

रिखियापीठ: चैत्र नवरात्र पर रिखियापीठ में आयोजित अनुष्ठान नवमी को संपन्न हो गया. सुबह में कन्ययाओं ने रामचरितमानस का पाठ किया व स्वामी सत्संगीजी ने कई शिष्यों को दीक्षा दी. नवरात्र अनुष्ठान में विशेष रूप से शामिल प्रसिद्ध कथा वाचिका मानस कोकिला कृष्णा मिश्रा ने कहा कि जिस प्रकार चित्रकुट में भगवान श्री राम कण-कण में समाये हैं, उसी प्रकार रिखियापीठ में स्वामी सत्यानंदजी का अनुभव कण-कण में होता है. स्वामीजी जी का स्मरण जीवन में प्रत्येक क्षण होता है.

मनुष्य तो लेने की कला मां के गर्भ से ही सीख कर आता है, लेकिन देने की कला बहुम कम लोग सीख पाते हैं, स्वामी सत्यानंदजी ने रिखियापीठ से पूरी दुनिया को दान देने की कला सिखायी है.

मां लक्ष्मी को प्राप्त करने के लिए नारायण की पूजा जरूरी है और नारायण जरूरतमंदों में ही बसते हैं. स्वामी सत्यानंदजी वैरागी होने के बाद भी गृहस्थी का संदेश भक्ति के माध्यम से देते थे, जिन्हाेंने ने भक्ति ठीक कर ली है, उनकी गृहस्थी भी ठीक हो जाती है. अनुष्ठान के दौरा कन्याओं ने भरत नट्टयम् नृत्य से भगवानी राम की आराधना की. बेरोजगारों को ठेला दिया गया व रिखिया आश्रम द्वारा मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने वाले वृद्धों को छाता दिया गया. अनुष्ठान में मां दुर्गा व भगवान राम की भक्ति में कीर्तन पर कन्याओं के साथ भागलपुर से आयी रियलिटी शो की बाल कलाकारा स्वस्ति नित्या ने भी नृत्य किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें